लंबे समय से शांत इटली का एक बेहद विशाल और हजारों साल पुराना ज्वालामुखी एकबार फिर धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है।
नेचर कम्यूनिकेशन्ज नाम की एक पत्रिका में छपे एक लेख में वैज्ञानिकों के हवाले से बताया गया है कि यह ज्वालामुखी बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच रहा है। इस ज्वालामुखी के इलाके में करीब 5 लाख लोग रहते हैं।
माना जाता है कि कैंपी फ्लेगरे हजारों साल पुराना है। अनुमान के मुताबिक, करीब 2 लाख साल पहले एक विशाल विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट से इतनी राख निकली कि दुनियाभर का आकाश धुएं और राख से ढक गया। इसके बाद ज्वालामुखी शीत की स्थिति आ गई।
माना जाता है कि यूरोप के पूरे इतिहास में यह ज्वालामुखी विस्फोट सबसे विशाल रहा होगा। इसके बाद इस ज्वालामुखी में लगभग 35,000 साल पहले और फिर 12,000 साल पहले भी विस्फोट हुए।
साल 2010 में हुए एक अध्ययन के मुताबिक, 40,000 साल पहले भी इसमें एक विस्फोट हुआ और शायद इसकी ही वजह से निएंडरथल विलुप्त हो गए। इस रिपोर्ट पर काफी बहस भी हुई थी। इस जगह के बारे में प्राचीन ग्रीक सभ्यता के लोगों को भी जानकारी थी।
इसके बाद साल 1538 में एक छोटा विस्फोट हुआ था, जो करीब 8 दिन लंबा चला। इसी विस्फोट के कारण मॉन्टी नूवो पहाड़ का निर्माण हुआ। इसके बाद से यह ज्वालामुखी शांत रहा है। अब करीब 500 साल बाद एक बार फिर यह सक्रिय हो रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, हो सकता है कि हमारे जीवनकाल में यहां कोई विस्फोट ना हो। उनका यह भी कहना है कि विस्फोट के बारे में कुछ भी निश्चित तौर पर बता पाना अभी नामुमकिन है।