पहले मैच में अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद श्रीलंका ने अपना बदला भारत को हराकर पूरा किया है। गुरुवार को ओवल में खेले गए अपने करो या मरो मैच में श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की राहें जिंदा रखी हैं। अगर श्रीलंका भारत से ये मैच हार जाती तो उसका सेमीफाइनल का टिकट लगभग कैंसिल हो जाता लेकिन अब जब श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है तो अब कमाल का गणित बना है। श्रीलंका समेत ग्रुप बी की चारों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने को तैयार हैं।
जी हां, दरअसल ग्रुप बी में दो मुकाबले बचे हैं। जिसमें पहला 11 जून को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका और दूसरा 12 जून को श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, इन मुकाबलों में जो भी टीम जीतेगी उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि रनरेट को कोई असर पड़ सकता है लेकिन अब साफ हो गया है कि दोनों मुकाबलों में जीतने वाली टीम ही चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का सेमीफाइनल खेलेगी।
अभी तक इंग्लैंड इकलौती टीम है जो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है सेमीफाइनल से पहले एक बार फिर मजेदार क्वाटरफाइनल देखने को मिल सकता है।
No comments:
Post a Comment