आगरा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को बकाया बिलों पर छूट मिलने जा रही है। यह छूट 50 फीसद से लेकर 100 फीसद तक है। किसानों के लिए मूल बिल को चार किश्तों में जमा कराने का अवसर दिया गया है, इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी। अधीक्षण अभियंता राजीव जैन ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 950 करोड़ और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं का 144 करोड़ का अधिभार माफ हो जाएगा।
ये है योजना
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता राजीव जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया कि प्रदेश में अंतिम बार अधिभार माफी की जाए। इस योजना को सक्रिय नाम से लाया गया है। सक्रिय यानि सरचार्ज एमनेस्टी फॉर एग्रीकच्लर, कॉमर्शियल, रेजीडेंशियल, इंड्रस्टियल योजना। इस योजना की परधि में ग्रामीण ही नहीं, बल्कि शहरी, घरेलू, वाणिज्यक, निजी नलकूप, निजी संस्थान के सभी उपभोक्ताओं को 100 फीसद एवं छोटे उद्योग को 50 फीसद अधिभार में माफी मिलेगी। इस तरह उक्त श्रेणी के लगभग सभी उपभोक्ता को एक बार अपने सही बिल को बिना अधिभार जमा करने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। वहीं किसान के निजी नलकूप के मूल बिल को चार किश्तों में जमा करने का अवसर प्रदान किया गया है।
किसान ऐसे कर सकेंगे बिल जमा
पहली किश्त बकाया धनराशि का 25 फीसद या 10 हजार नकद 15 जून से पहले जमा करा सकेंगे। दूसरी किश्त शेष बकाया राशि का एक तिहाई हिस्सा होगा, जिसे 15 अगस्त 2017 से पहले जमा कराया जा सकेगा। तृतीय किश्त भी शेष बकाया राशि का एक तिहाई हिस्सा होगा, जिसे 15 अक्टूबर 2017 से पहले जमा कराना होगा। अंतिम किश्त को 15 दिसम्बर से पहले जमा कराना होगा।
देखें वीडियो -
ये है अंतिम मौका
उन्होंने बताया कि छूट का यह अंतिम मौका है, इसके बाद छूट नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस समय किसानों पर कुल 450 करोड़ बकाया है, जिसमें 144 करोड़ का अधिभार है, वहीं शहरी क्षेत्र में 1900 करोड़ का बकाया है, जिसमें 950 करोड़ का अधिभार है। अधिभार माफ होने के बाद उपभोक्ताओं को मूल बिल ही चुकाना पड़ेगा।