Friday

उत्तर प्रदेश: पल भर में मातम में बदल गई शादी की खुशियां, मंगल गीतों की जगह सुनाई देने लगी चीखें


पल भर में मातम में बदल गई शादी की खुशियां, मंगल गीतों की जगह सुनाई देने लगी चीखें


बदायूं\सम्भल: उत्तर प्रदेश के बदायूं और सम्भल जिले में हर्ष फायरिंग की दो अलग-अलग वारदात में 2 लोगों की मौत हो गई। बदायूं से पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव के हवाले से प्राप्त खबर के अनुसार रात ककराला कस्बे के निवासी हेमचन्द्र वर्मा के बेटे संदीप की शादी समारोह के दौरान दूल्हे के भाई कुलदीप ने खुशी में तमंचे से गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

उन्होंने बताया कि अपने घर की खिड़की से बारात देख रहे रामसनेही शर्मा के पुत्र अंकित (10) के पेट में एक गोली लग गई और उसकी तत्काल मौत हो गई। आरोपी के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है

उधर, सम्भल में भी हुई एेसी ही घटना में रजपुरा थाना क्षेत्र के शाहजनाबाद गांव में रात शादी में घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान किसी ने खुशी में गोली चला दी। इस वारदात में गोली लगने से नेम सिंह (30) नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




उत्तर प्रदेश: पल भर में मातम में बदल गई शादी की खुशियां, मंगल गीतों की जगह सुनाई देने लगी चीखें


पल भर में मातम में बदल गई शादी की खुशियां, मंगल गीतों की जगह सुनाई देने लगी चीखें


बदायूं\सम्भल: उत्तर प्रदेश के बदायूं और सम्भल जिले में हर्ष फायरिंग की दो अलग-अलग वारदात में 2 लोगों की मौत हो गई। बदायूं से पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव के हवाले से प्राप्त खबर के अनुसार रात ककराला कस्बे के निवासी हेमचन्द्र वर्मा के बेटे संदीप की शादी समारोह के दौरान दूल्हे के भाई कुलदीप ने खुशी में तमंचे से गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

उन्होंने बताया कि अपने घर की खिड़की से बारात देख रहे रामसनेही शर्मा के पुत्र अंकित (10) के पेट में एक गोली लग गई और उसकी तत्काल मौत हो गई। आरोपी के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है

उधर, सम्भल में भी हुई एेसी ही घटना में रजपुरा थाना क्षेत्र के शाहजनाबाद गांव में रात शादी में घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान किसी ने खुशी में गोली चला दी। इस वारदात में गोली लगने से नेम सिंह (30) नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




बिहार में लोग ही नहीं, बल्कि चूहे भी पियक्क्ड़ हैं, पुलिस के मुताबिक 9 लाख लीटर दारू पी गए चूहे


चुनावों से पहले किये वादे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री बनने के बाद नितीश कुमार ने राज्य में शराब की खरीद-फ़रोख्त पर बैन लगा दिया. केंद्र ने भी राज्य सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए नितीश कुमार की तारीफ़ की, पर हक़ीक़त ये है कि इसने एक नई तरह की समस्या को पैदा कर दिया. राज्य भर में अवैध शराब का कारोबार होने लगा और लोग नशे के दूसरे जुगाड़ ढूंढने लगे.
हालांकि, अब ये मामला काफ़ी पुराना हो चुका है, पर हाल ही में बिहार पुलिस के एक बयान ने फिर से गड़े-मुर्दे उखाड़ दिए हैं. दरअसल, शराबंदी के वक़्त ज़ब्त की हुई 9 लाख लीटर की शराब पुलिस स्टेशन से गायब हो गई, जिसके बारे में पुलिस ने कहा कि इस शराब के गायब होने के पीछे चूहों का हाथ है.

Source: Reuters
जिसके बाद ट्विटर पर लोग बिहार पुलिस को चूहों के इस कारनामे के साथ ट्रोल करने लगे. 
Bihar Police says rats finished off more than 9 lakh litres of alcohol. Please don't be surprised if you see rats doing naagin dance there.
I don't think rats drank the confiscated liquor. They're better than that.
Wo daaru khareed ke peete honge. Unhe बिल bharna aata hai.

हालांकि, बिहार पुलिस के ADGP S K सिंघल का कहना है कि 'इस बाबत जांच के आदेश दे दिए गए हैं, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.'

बिहार में लोग ही नहीं, बल्कि चूहे भी पियक्क्ड़ हैं, पुलिस के मुताबिक 9 लाख लीटर दारू पी गए चूहे


चुनावों से पहले किये वादे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री बनने के बाद नितीश कुमार ने राज्य में शराब की खरीद-फ़रोख्त पर बैन लगा दिया. केंद्र ने भी राज्य सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए नितीश कुमार की तारीफ़ की, पर हक़ीक़त ये है कि इसने एक नई तरह की समस्या को पैदा कर दिया. राज्य भर में अवैध शराब का कारोबार होने लगा और लोग नशे के दूसरे जुगाड़ ढूंढने लगे.
हालांकि, अब ये मामला काफ़ी पुराना हो चुका है, पर हाल ही में बिहार पुलिस के एक बयान ने फिर से गड़े-मुर्दे उखाड़ दिए हैं. दरअसल, शराबंदी के वक़्त ज़ब्त की हुई 9 लाख लीटर की शराब पुलिस स्टेशन से गायब हो गई, जिसके बारे में पुलिस ने कहा कि इस शराब के गायब होने के पीछे चूहों का हाथ है.

Source: Reuters
जिसके बाद ट्विटर पर लोग बिहार पुलिस को चूहों के इस कारनामे के साथ ट्रोल करने लगे. 
Bihar Police says rats finished off more than 9 lakh litres of alcohol. Please don't be surprised if you see rats doing naagin dance there.
I don't think rats drank the confiscated liquor. They're better than that.
Wo daaru khareed ke peete honge. Unhe बिल bharna aata hai.

हालांकि, बिहार पुलिस के ADGP S K सिंघल का कहना है कि 'इस बाबत जांच के आदेश दे दिए गए हैं, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.'