Friday

जब तक मैं हूं यूपी में किसी को डरने की जरूरत नहीं- योगी




उत्तर प्रदेश की नई सरकार तकरीबन डेढ़ महीने बाद आज योगी अपने काम का लेखा-जोखा पेश कर रहे है। योगी ने अपने भाषण में कहा कि जब तक मैं हूं यूपी के लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं।
पंचायत आजतक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उम्मीद है कि डेढ़ महीने में कुछ बदलाव दिखा होगा। हम लोगों ने आते ही बड़े प्रशासनिक फेरबदल नहीं किए। यूपी को बीमारू राज्य से बाहर निकालेंगे। ट्रांसफर और पोस्टिंग जो उद्योग हो गया था, ये अब नहीं हो पाएगा। अब अधिकारी को हटाने का कारण बताना होगा। सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम जारी है। हमने किसानों,  नौजवानों और बुनियादी ढांचे के लिए प्राथमिकताएं तय कर ली हैं। मैंने कुछ नहीं किया सिर्फ सरकार की फीजूल खर्ची कम की है।
यूपी में वीआईपी कल्चर खत्म होगा। यूपी का जंगलराज खत्म करके रहेंगे। कानून को हाथ में लेने पर सख्त कार्रवाई होगी। किसी की भी सिफारिश काम नहीं करेगी। जाति, लिंग और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा। यहां का किसान बदहाल है। किसानों को राहत देने के लिए कर्ज माफ किया गया। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए रास्ते अपनाए जा रहे हैं। किसानों को उचित समर्थन मिले, ये तय करेंगे। 

योगी ने कहा कि मेरी दैनिक प्रक्रिया तीन बजे से ही शुरू हो जाती है। उत्तर प्रदेश को बदलने के लिए ऊर्जा से काम कर रहे हैं। 15 जून तक यूपी को गड्ढा मुक्त बनाएंगे। एंटी रोमियो स्क्वॉड पर योगी ने कहा कि इसकी आवश्यकता थी और ये आगे भी चलेगी। ये मनचलों के लिए थी। जो स्वेच्छा से बैठे हैं, भाई-बहन हैं, उन पर ये कार्रवाई नहीं करेगी। कुल 15 हजार कार्रवाई की। जिन पुलिसकर्मियों ने इसके तहत गलत कार्रवाई की, उनके खिलाफ हमने कार्रवाई की। रियल एस्टेट पर सीएम ने कहा कि बिल्डरों की मनमानी अब नहीं चलेगी। बिल्डरों को नियमों का पालन करना होगा। नियम तोड़ने वाले बिल्डरों की संपत्ति जब्त होगी।

No comments:

Post a Comment