अभी-अभी सेना के आर्मी चीफ एक प्रेस कांन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालात पर काबू पा लिया जाएगा। जैसे स्थिति है वैसे की सेना के जवान कार्रवाई करते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं मानवाधिकार पर यकीन रखता हूं। जल्द ही हालात पर काबू पा लिया जाएगा।
हालत के अनुसार सेना कार्रवाई कर रही है।
आपको बता दें कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जुनैद मट्टू समेत 3 आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
दक्षिण कश्मीर के बिजबहेड़ा इलाके के एक गांव में सुरक्षा बलों ने सुबह करीब 8 बजे लश्कर कमांडर मट्टू और उसके साथियों को एक घर में घेर लिया था। आखिरकार सेना ने जुनैद मट्टू और उसके एक साथी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। मट्टू के सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम था।
अधिकारियों ने बताया कि एक घर में 3 आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना सहित सुरक्षा बलों ने अरवानी गांव के मलिक मोहल्ले में एक घर की घेराबंदी की थी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने सुबह 8 बजे घर की घेराबंदी की और दो घंटे तक इंतजार किया लेकिन 10 बजे घर से पहली गोली चली थी।
इस दौरान पत्थरबाजों की भीड़ ने सुरक्षा बलों पर पथराव कर उनके ऑपरेशन में बाधा डालने की भी कोशिश की थी। अधिकारियों ने बताया कि 5 व्यक्तियों को पेलेट गन के छर्रे तब लगे जब उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान में बाधा डालने की कोशिश की थी। लेकिन इसके बाद भी आतंकियों को मार गिराया गया था।