" "
अमेरिका ने अफगानिस्तान पर अब तक का सबसे बड़ा बम गिराकर पूरी दुनिया को चौंका दिया है. अमेरिका ने जो बम GBU-43 अफगानिस्तान पर गिराया है, वो इतना खतरनाक है कि उसके सवा तीन किलोमीटर के दायरे में सब कुछ खाक हो जाएगा.
अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की है कि उसने पूर्वी अफगानिस्तान में मौजूद इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के ठिकानों पर सबसे बड़ा और खतरनाक GBU-43 बम गिराया है. इस बम को सबसे शक्तिशाली बम बताया जाता है. पेंटागन के प्रवक्ता ने बताया कि पहली बार इस बम का प्रयोग किया गया है और इसे MC-130 एयरक्राफ्ट से गिराया गया.
21600 पौंड वजनी (तकरीबन 10 हजार किलो) इस बम का नाम GBU-43 है. इसे मदर ऑफ आल बम भी कहा जाता है. इस तरह का बम पूरी दुनिया में सिर्फ 15 है. सवा तीन किलोमीटर के दायरे में यह सब कुछ खाक कर देता है. यह बम जीपीएस से संचालित होता है. ऐसे में इसके निशाना चूकने का कोई सवाल ही नहीं. GBU-43 बम से 11 टन TNT के बराबर धमाका होता है. इस बम को बनाने में तकरीबन दो हज़ार करोड़ रुपये का खर्च आता है.
इस बम को नानगरहार प्रांत के अचिन जिले में एक सुरंगनुमा इमारत पर गिराया गया है. अफगानिस्तान में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने एक बयान में यह जानकारी दी. ये हमला वहां के समय के मुताबिक शाम 7:32 बजे हुआ.
ये हमला भी जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए हमले की तरह ही अमेरिकी सरकार के द्वारा लिया गया एक बड़ा फैसला है. अगस्त 6 और अगस्त 9, 1945 को हुए इस हमले में 2 लाख 46 के करीब लोग मारे गए थे. अमेरिकी वायु सेना ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम "लिटिल बॉय" गिराया था. उसके तीन दिनों बाद अमरीका ने फिर नागासाकी शहर पर "फ़ैट मैन" परमाणु बम गिराया. हालांकि GBU-43 परमाणु बमों की श्रेणी में नहीं आता है.
No comments:
Post a Comment