Saturday

योगी सरकार के काम पर छह महीने बाद ही कुछ बोलेंगे मुलायम सिंह यादव

मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के काम पर छह महीने बाद की कुछ बोलने को कहा है। मुलायम ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव के भाजपा में शामिल होने की बातें बेबुनियाद हैं।
इटावा (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज अपने भाई तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के भाजपा में जाने की अटकलों को विराम दे दिया। इटावा में आज अपने आवास पर मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के काम पर छह महीने बाद की कुछ बोलने को कहा है। 
इटावा के सिविल लाइंस में आज अपने आवास पर पहुंचे मुलायम सिंह यादव ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की बातें बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी में ही हैं और आगे भी वह सपा में ही रहेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार के बारे में कहा कि एक बार फिर मोदी-मोदी की हवा में मोदी जीत गए।
यह भी पढ़ें: अखिलेश ने कहा, जनता को धोखा देकर बनाई गई भाजपा सरकार
इसके साथ ही पार्टी की पराजय का ठीकरा मीडिया और जनता के सिर फोड़ते हुए कहा कि मीडिया ने सिर्फ परिवार में लड़ाई को ही परोसा, जबकि जनता बहकावे में आकर बीजेपी के साथ चली गई। मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव सरकार के काम की तारीफ करते हुए कहा कि इतना अच्छा काम करने के बावजूद जनता ने चुनाव में हरा दिया। जनता बहकावे में आ गई और बीजेपी के साथ हो गई। उन्होंने मीडिया की भी आलोचना करते हुए कहा कि उसने एसपी की अच्छाई नहीं देखी बल्कि बुराई को महत्व दिया और पूरी तरह परिवार की लड़ाई को ही प्रमुखता दी।
गौरतलब है 2012 में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने वाली समाजवादी पार्टी को हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में मात्र 47 सीटें ही मिली थीं। चुनाव में हार के बाद पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन के लिए उठ रहे आवाज को लेकर मुलायम ने कहा कि उनके लिए पार्टी अध्यक्ष का पद कोई मायने नहीं रखता। समाजवाद के प्रणेता राम मनोहर लोहिया व जयप्रकाश नारायण के पास भी आखिर कौन सा पद था।

अगले कदम के बारे में उन्होंने कहा कि उनका जो भी अगला कदम होगा, वह जनहित और पार्टी के हित में होगा। लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान बैठक में शिवपाल सिंह यादव के शामिल ना होने पर उन्होंने कहा कि वह बैठक ही थी, कोई समारोह नहीं था। पार्टी में हमें भी सदस्यता लेनी है और सक्रिय सदस्य बनना है।

No comments:

Post a Comment