Sunday

सीएम योगी ने केन्द्र सरकार से मांगा अतिरिक्त फंड


लखनऊ। नई दिल्ली में आयोजित अंतरराज्यीय परिषद की 11वीं स्थायी समिति की बैठक में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। बैठक में सीएम योगी ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड में विकास को लेकर कहा कि विकास के लिए राज्यों को अधिक धनराशि दी जानी चाहिए। जिससे राज्यों का पूर्ण विकास हो सके। योगी की इस मांग पर बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी एक दो बैठके और होंगी उसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के बीच हुई मुलाकात में कई अहम मामलों पर चर्चा हुई। योगी ने यूपी के अगले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को लेकर भी चर्चा की। इसके बाद योगी आदित्यनाथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे। जिसमें यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी।

No comments:

Post a Comment