जब सीएम योगी ने रात के दो बजे तक बैठाए रखे सारे मंत्री और अफसर
योगी आदित्य नाथ सीएम बनने के बाद से लगातार अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। वो अफसरों से प्रेजेंटेशन ले रहे हैं, ताकि उनके कामकाज के बारे में पता चल सके।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बीते महीने सीएम की कुर्सी संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। वो एक के बाद लगातार फैसले ले रहे हैं, नए सीएम के फैसलों से अफसरों को तो अपनी रणनीति में बदलाव करने पड़ ही रहे हैं, मंत्रियों की भी नींद उड़ी हुई है। मत्रियों और अफसरों के साथ देर रात तक मीटिंग योगी आदित्य नाथ सीएम बनने के बाद से लगातार अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। वो अफसरों से प्रेजेंटेशन ले रहे हैं, ताकि उनके कामकाज के बारे में पता चल सके, अफसरों को सीएम के सामने प्रेजेंटेशन देनी पड़ रही है। मुख्यमंत्री आधी रात तक विभागों का प्रेजेंटेशन देख रहे हैं और इसमें सभी मंत्रियों का शामिल होना भी अनिवार्य है। अधिकारी दिन-रात विभागों लेखा-जोखा बनाने में लगे हुए हैं।
20 अप्रैल तक चलेगा प्रेजेंटेशन का दौर
अफसरों के अपने विभागों के प्रेजेंटेशन सीएम के सामने देने का दौर 3 अप्रैल से चल रहा है और ये 20 अप्रैल तक चलेगा। 20 अप्रैल तक सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग का एक्शन प्लान सीएम के सामने पेश करना होगा। सीएम योगी ने हाल ही में कई अहम फैसले किए हैं। कई दूसरे बड़े फैसले होने हैं, ऐसे में योगी ढील देने के मूड में नहीं हैं।
मंत्री को योगी ने किया फोन
इन बैठकों में सीएम के साथ-साथ पूरी कैबिनेट भी रहती है। अगर कोई मंत्री मीटिंग में नहीं पहुंचता है तो योगी उसे फोन कर देते हैं। हाल ही में एख मंत्री को मीटिंग में ना देख उन्होंने फोन कर बुलाया। बार बैठकों में रात के एक से दो बजे तक ये मीटिंग चलती हैं। मंत्री दिन में अपने विभाग का काम समझने की कोशिश कर रहे हैं और रात में सीएम के साथ प्रजेंटेशन। इससे मत्री भी जल्दी से इन बैठकों के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं।अफसरों को किनारे होने का डर
योगी के सामने प्रेजेंटेशन के जरिए अफसर भी अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अफसरों को अपनी बात ना रख पाने पर सरकार में किनारे किए जाने का भी डर है। बताया जा रहा है कि हाल ही में एक मीटिंग रात के दो बजे तक अफसर, मंत्री और सीएम जमे रहे। योगी ने दो बजे के बाद तब ही सबको जाने दिया, जब वो अफसरों की प्रेजेंटेशन से मुतमइन हो गए।
No comments:
Post a Comment