बड़ी खबर : प्राइमरी के बाद माध्यमिक स्कूलों में भी बटेंगी मुफ्त यूनिफार्म
लखनऊ। प्राइमरी स्कूल के बाद अब माध्यमिक स्कूलों में भी मुफ्त में यूनिफार्म बांटी जाएगी। योगी सरकर का यह फैसला है कि माध्यमिक स्कूलों के छात्रों को भी मुफ्त में कॉपी किताबें मिलेंगी। इसके सुविधा के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक के छात्र शामिल हैं। अभी तक केवल कक्षा 1 से कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्रों को ही इस सुविधा का लाभ मिलता था लेकिन अब इसकी सीमा बढ़ा का कक्षा 9 से 12 कर दी गई है।
खाते में आएंगे पैसे
योगी सरकर द्वारा चलाई गई इस योजना के अंतर्गत विभाग यूनिफार्म व किताबों की खरीददारी खुद नहीं नहीं करेगा बल्कि हर छात्र के खाते में 2500 रूपए की धनराशि भेजी जाएगी।
प्राइमरी की यूनिफार्म के रंग को फैसले
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही प्राइमरी स्कूलों में दी जाने वाली निशुल्क यूनिफार्म के रंग पर आपत्ति जता चुके हैं। यूनिफार्म के रंग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था कि खाकी रंग की यूनिफार्म में बच्चे अच्छे नहीं दिखते हैं। लिहाजा अब विभाग रंग के साथ पैटर्न भी बदल सकता है। एक बैठक में केन्द्रीय विद्यालय की चेकदार यूनिफार्म पर सहमति बनी है। वहीं स्कर्ट की जगह ट्यूनिक की जा सकती है। सलवार कुर्ते में भी दुपट्टे की जगह कोटी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment