Sunday
CM योगी का PWD को आदेश, दूसरे राज्यों से सीखें अच्छी सड़क बनाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को 15 जून तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है. दरअसल राज्य के PWD विभाग ने आज सीएम योगी के सामने प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें योगी ने उन्हें सख्त निर्देश दिए.प्रेजेंटेशन खत्म होने के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों से सड़कों की गुणवत्ता अच्छी करने और यूपी की सारी सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य दिया है. उन्होंने अधिकारियो को दूसरे राज्यों में जाकर बेहतर सड़क परियोजनाओं को देखने के निर्देश भी दिए, जिससे वे यूपी में बेहतर सड़क बना सकें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ चेतावनी भी दी कि अगर कोई अधिकारी या ठेकेदार गबन करेंगे, तो उनके ऊपर केस भी दर्ज होगी. सीएम ने अधिकारियों को पुरानी योजनाओं को लागत समय से पहले पूरा करने के निर्देश दिए. PWD के बाद परिवाहन विभाग ने सीएम योगी के सामने प्रेजेंटेशन दिया. इसमें योगी ने आम लोगों कई नई सुविधाएं शुरू करने का निर्देश दिया. यूपी सरकार अब बस स्टैंड पर WI-FI फाई सुविधा देगी. बसों की टाइमिंग पता लगाने के लिए जल्द ही ट्रैक माई बस ऐप भी शुरू किया जाएगा. चित्रकूट जैसे धार्मिक स्थलों पर बस स्टैंड को अपग्रेड किया जाएगा. इसके अलावा बसो की सुविधा बेहतर और बसों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया गया. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 अप्रैल से लगातार सभी विभागों की प्रेजेंटेशन ले रहे हैं, इसमें वह बीजेपी के घोषणापत्र के मुताबिक सभी अधिकारियों से उनका एक्शन प्लॉन मांग रहे हैं. हाल ही में उन्होंने यूपी के शिक्षा विभाग के साथ 8 घंटे की लंबी मैराथन बैठक की थी. योगी लगातार सभी विभागों की बैठक करेंगे, तो वहीं योगी सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 11 अप्रैल को होगी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment