लखनऊ। सीएम योगी ने क्रिटिकल मरीजों के लिए अब नई एंबुलेंस सेवा शुरु करने का ऐलान किया है। यूपी की सड़कों पर अब आईसीयू एंबुलेंस लोगों की सेवा के लिए दौड़ेगी। सीएम योगी ने ऐलान किया कि प्रत्येक जिले के आईसीयू सुविधाओं से लैस दो-दो एंबुलेंस दी जाएगी। सीएम योगी ने “एडवांस एंड लाइफ सपोर्ट” एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाई।
सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक जिले को दो-दो एंबुलेंस मुहैया कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन एंबुलेंस में आईसीयू सुविधाएं होंगी जिससे दूर-दराज के मरीजों को सही सलामत अस्पताल पहुंचाया जा सके। योगी ने कहा कि यह सुविधा चाहती तो पिछली सरकार भी लागू कर सकती थी लेकिन इच्छाशक्ति में कमी की वजह से लागू नहीं किया जा सका।
No comments:
Post a Comment