देश में नई सरकार आने के बाद 118 पुलिसकर्मियों की अपराधियों से साठगांठ की खबर..
एन.एन.आई|आगरा:प्रदेश में नई सरकार आने के बाद कराई गई गोपनीय जांच में जोन के 118 पुलिसकर्मियों की अपराधियों से साठगांठ सामने आई है। इसके बाद आइजी ने सभी को वर्तमान तैनाती वाले स्थानों से हटा दिया है। इसमें कई थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी शामिल हैं। जल्द ही इन्हें कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस की छवि सुधारने को दागी पुलिसकर्मियों पर के निर्देश दिए थे। इसके बाद शिकायतों और गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर सूची तैयार कराई गई। पुलिसकर्मियों की खुफिया विभाग से रिपोर्ट भी ली गई। अपराधियों से साठगांठ पाए जाने पर आइजी सुजीत पांडेय ने इन्हें एक जिले से दूसरे जिले में भेजने का आदेश दिया है। इनकी लगातार निगरानी भी की जाएगी। इसमें इंस्पेक्टर एत्मादपुर श्याम सिंह पीलवान को मैनपुरी भेजा है। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा दिनेश कुमार सिसौदिया को हाथरस, एसआइ संजीव कुमार को आगरा से अलीगढ़ भेजा गया है। इस तरह जोन के 10 इंस्पेक्टर और 20 सब इंस्पेक्टर ऐसे हैं, जिन्हें वर्तमान तैनाती वाले जिले से हटाकर दूसरे जिले में भेजा है। ऐसे ही दागी 88 सिपाहियों के दूसरे जिलों में तबादले कर दिए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दागी पुलिसकर्मियों की संख्या जोन में पांच सौ से अधिक है। आइजी सुजीत पांडेय का कहना है कि पुलिस की छवि सुधारने के लिए व्यापक स्तर पर दागी पुलिसकर्मियों के खिलाफ की जा रही है। जोन में अभी ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है।’
No comments:
Post a Comment