Thursday

गरीबों को इलाज के लिए योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान







यूपी सरकार 75 जिलों में 150 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा शुरु करेगी। 15 मिनट में 108 एम्बुलेंस उपलब्ध होगी और गरीबों को अस्पताल पहुंचाएगी।


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के लिए एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि गंभीर मरीजों के लिए यूपी सरकार 75 जिलों में 150 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा शुरु करेगी। फोन करने पर 15 मिनट में 108 एंबुलेंस उपलब्ध होगी और गरीबों को अस्पताल पहुंचाएगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनका सरकार बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि पीएचसी-सीएचसी में डाक्टरों की कमी है जिससे इलाज नहीं मिल पाता है, डॉक्टरों की कमा को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पतालों की व्यवस्था को भी अच्छा बनाने के लिए काम किया जाएगा। पिछली सरकार नहीं लेती थी केंद्र का पैसा योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार फिजूलखर्चों को रोकेगी और विकास पर ध्यान देगी, जिससे 5 साल में यूपी अग्रणी राज्‍य होगा। यूपी की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि केन्द्र की सरकार पैसा देना चाहती थी, लेकिन पिछली राज्य सरकार पैसा नहीं लेना चाहती थी लेकिन योजनाओं में पीएम को श्रेय न देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री पैसा ही नहीं लेते थे। योगी ने कहा कि सूबे के विकास के लिए ये जरूरी है कि केन्द्र और राज्य मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि विकास की योजनाओं पर लगातार चर्चा बहुत जरूरी है। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से मुक्ति दिलाने के लिए हम काम कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment