Wednesday

अखिलेश सरकार की जिस योजना की सुप्रीम कोर्ट ने की थी तारीफ, उस पर योगी सरकार ने लगाई रोक





अखिलेश सरकार समाजवादी पेंशन योजना के तहत गरीब परिवारों को हर महीने 500 रुपये देती थी। जिस पर योगी सरकार ने रोक लगा दी है।



नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार की समाजवादी पेंशन योजना पर रोक लगा दी है और उस पर जांच बिठा दी है। जांच इस बात को लेकर होगी कि जिन्हें पेशन मिल रही है, वो इसके असली हकदार हैं या फिर योजना में कोई घोटाला है। अखिलेश सरकार समाजवादी पेंशन योजना के तहत गरीब परिवारों को हर महीने 500 रुपये देती थी।




सुप्रीम कोर्ट ने सराहा था
अखिलेश सरकार में समाजवादी पेंशन योजना ड्रीम प्रोजेक्ट था। चुनावों के दौरान भी अखिलेश यादव ने इस योजना का खूब प्रचार प्रसार किया था। खास बात ये है कि इस योजना की तारीफ सुप्रीम कोर्ट ने भी की थी। इसी साल फरवरी में समाजवादी पेंशन योजना के खिलाफ एक याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इसे एक शानदार पहल कहा था। हिंदू फ्रंट फोर जस्टिस की ओर से योजना में अल्पसंख्यकों के लिए निश्चित कोटे के खिलाफ ये याचिका दी गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था और योजना की तारीफ की थी।

उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार ने 2014 में समाजवादी पेंशन योजना लागू की थी। इस योजना के तहत 500 रुपये की पेंशन गरीबी रेखा के नीचे जीवन बिताने वाले लोगों को दी जाती थी। इसमें राज्य सरकार ने 25 फीसदी आरक्षण अल्पसंख्यकों को, 45 फीसदी सामान्य और दूसरे पिछड़े वर्गों और 30 फीसदी अनूसूचित जाति और जनजाति के लिए तय किया था। अब योगी सरकार ने इस योजना को रोक दिया है।

No comments:

Post a Comment