श्रीनगर। श्रीनगर में शनिवार को सुरक्षा बलों द्वारा कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों पर की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वह व्यक्ति की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के तंगमार्ग इलाके के रहने वाले व्यक्ति सजाद अहमद की बटमालू इलाके में मौत हुई, हालांकि पुलिस ने इलाके में किसी तरह के सुरक्षा बल की तैनाती से इनकार किया है।
पत्थरबाजी के बाद चलाई गोलियां
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने इलाके में कोई सुरक्षा बल तैनात नहीं किया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।" जानकारी के मुताबिक अर्धसैनिक बल के वाहन पर पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
व्यक्ति की पहचान हुई
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए व्यक्ति की पहचान सज्जाद अहमद के रूप में की गई है। वह बारामूला के चंदूसा का रहने वाला था। बटमालू के रेका चौक पर सुरक्षा बल पर पथराव किए जाने पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गोलियां चलाई थी। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया और सभी दुकानें बंद कर दी गईं।