Sunday

बुंदेलखंड और पूर्वांचल के लिए योगी ने मोदी से मांगा और पैसा




उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने राज्य के बुंदेलखंड और पूर्वांचल जैसे पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए और धन की मांग की है. अंतर-राज्यीय परिषद की स्थायी समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी राज्यों को विभिन्न विकास गतिविधियों के लिए और धन मिलना चाहिए. बाद में योगी पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिले. सूत्रों ने बताया कि आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह पूर्वांचल और बुंदेलखंड के विकास के लिए और धन प्रदान करे. पूर्वांचल में पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बिहार के हिस्से आते हैं. वहीं बुंदेलखंड सूखा से प्रभावित क्षेत्र है और यह मध्य प्रदेश से लगा है. मुख्यमंत्री ने ये बातें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में कहीं. सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की. आदित्यनाथ का बयान राज्य के 2.1 करोड़ छोटे और मझोले किसानों की कर्ज माफी की घोषणा करने के कुछ दिनों बाद आया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके तहत कुल 36 हजार 359 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने की घोषणा की है.

No comments:

Post a Comment