मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी ने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में गैंगरेप और एसिड अटैक की पीड़ित महिला से मुलाकात की थी. कुछ दबंगों ने पीड़ित महिला को जबरन तेजाब पिला दिया था. इस घटना के बाद यूपी सरकार हरकत में आ गई है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दे दिए हैं कि यूपी में तेजाब की बिक्री को लेकर सख्ती बरती जाए. इसके लिए अब सरकार ने अभियान चलाने की तैयारी कर ली है. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने प्रदेश के सभी डीएम को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में तेजाब के भण्डारण एवं बिक्री को नियंत्रित करने व उसके दुरुपयोग को रोकने तथा आपराधिक कृत्यों में तेजाब के इस्तेमाल को कठोरता से प्रतिबन्धित करने के लिए उत्तर प्रदेश विष (कब्जा और विक्रय) नियमावली, 2014 में निहित प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए.
साथ ही सभी तेजाब विक्रेताओं को 15 दिन के अंदर तेजाब के स्टॉक रिपोर्ट सम्बन्धित एसडीएम के समक्ष अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी.
साथ ही सभी तेजाब विक्रेताओं को 15 दिन के अंदर तेजाब के स्टॉक रिपोर्ट सम्बन्धित एसडीएम के समक्ष अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी.
No comments:
Post a Comment