सीएम योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली इन दिनों उत्तर प्रदेश शासन के आला अधिकारियों के लिए कड़ी परीक्षा साबित होती दिख रही है. दिन भर विभागीय फाइलें निपटाने के बाद शाम को सीएम के सामने शुरू होने वाला प्रेजेंटेशन आधी रात जाकर खत्म होता है. अगली सुबह फिर वही दिनचर्या.
यही वजह है कि सीनियर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के लिए योगी की इस कार्यशैली से तालमेल बिठाना किसी चुनौती से कम नहीं दिख रहा है. इसी बात को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सोमवार को दोहराते हुए कहा कि सपने वे होते हैं, जो सोने न दें. लखनऊ के निर्माण भवन में पीडब्ल्यूडी के सीनियर इंजीनियर और अन्य अधिकारियों की बैठक में डिप्टी सीएम ने कहा कि योगी सरकार का सपना भ्रष्टाचार मुक्त यूपी है. इसके लिए सभी अधिकारी ईमानदारी से काम करें, उनकी रक्षा की जिम्मेदारी हमारी है. अधिकारी, इंजीनियर किसी भी गुंडे, माफिया या किसी मंत्री के दबाव में काम न करें.बैठक में केशव ने कड़ा रुख दिखाते हुए कहा कि अगले 100 दिन में प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए. काम अब नई सरकार की नीतियों के तहत ही होगा, जिसमें हर छह महीने में लक्ष्य की समीक्षा भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि 100 दिन की ये मियाद 15 जून को खत्म हो रही है, इसके बाद सड़क में गढ्ढा मिला तो ठीक नहीं होगा. साथ ही केशव ने हिदायत दी कि जो भी अधिकारी या इंजीनियर भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
यही वजह है कि सीनियर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के लिए योगी की इस कार्यशैली से तालमेल बिठाना किसी चुनौती से कम नहीं दिख रहा है. इसी बात को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सोमवार को दोहराते हुए कहा कि सपने वे होते हैं, जो सोने न दें. लखनऊ के निर्माण भवन में पीडब्ल्यूडी के सीनियर इंजीनियर और अन्य अधिकारियों की बैठक में डिप्टी सीएम ने कहा कि योगी सरकार का सपना भ्रष्टाचार मुक्त यूपी है. इसके लिए सभी अधिकारी ईमानदारी से काम करें, उनकी रक्षा की जिम्मेदारी हमारी है. अधिकारी, इंजीनियर किसी भी गुंडे, माफिया या किसी मंत्री के दबाव में काम न करें.बैठक में केशव ने कड़ा रुख दिखाते हुए कहा कि अगले 100 दिन में प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए. काम अब नई सरकार की नीतियों के तहत ही होगा, जिसमें हर छह महीने में लक्ष्य की समीक्षा भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि 100 दिन की ये मियाद 15 जून को खत्म हो रही है, इसके बाद सड़क में गढ्ढा मिला तो ठीक नहीं होगा. साथ ही केशव ने हिदायत दी कि जो भी अधिकारी या इंजीनियर भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
No comments:
Post a Comment