लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सूबे के सभी प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेज से रिजर्वेशन कोटा खत्म कर दिया है. प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेजों के पीजी कोर्स में रिजर्वेशन का नियम लागू नहीं होगा. यानी अब एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को प्राइवेट कॉलेजों में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. योगी सरकार के इस फैसले से मे़डिकल छात्रों में नाराजगी है. मुलायम सिंह यादव ने 2006 में पहली बार मेडिकल कॉलेज में एडमिशन को लेकर रिजर्वेशन लागू किया था.
गौरतलब है कि योगी सरकार ने सत्ता में आते ही शिक्षा क्षेत्र में कई बड़े बदलावों की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कई मंचों से भ्रष्टाचार समाप्त करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. हम आपको बता रहे हैं शिक्षा क्षेत्र में योगी सरकार के कुछ अहम फैसले…
नर्सरी से ही पढ़ाई जाएगी अंग्रेजी
योगी आदित्यनाथ नर्सरी स्तर से ही पाठ्यक्रम में अंग्रेजी शामिल करने पर विचार कर रहे हैं. अभी तक छठवीं कक्षा से अंग्रेजी शामिल किया जाता है.
योगी आदित्यनाथ नर्सरी स्तर से ही पाठ्यक्रम में अंग्रेजी शामिल करने पर विचार कर रहे हैं. अभी तक छठवीं कक्षा से अंग्रेजी शामिल किया जाता है.
स्कूलों में योग और आत्मरक्षा के प्रोग्राम
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में योग और आत्मरक्षा के कार्यक्रम चलाए जाएं. इससे अनिवार्य किए जाने पर विचार किया जा रहा है.
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में योग और आत्मरक्षा के कार्यक्रम चलाए जाएं. इससे अनिवार्य किए जाने पर विचार किया जा रहा है.
विदेशी भाषा अनिवार्य
बीजेपी सरकार चाहती है कि सभी बच्चे कम से एक एक विदेशी भाषा अवश्य सीख जाएं. इसके लिए अधिकारियों को पाठ्यक्रम में संशोधन करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं.
बीजेपी सरकार चाहती है कि सभी बच्चे कम से एक एक विदेशी भाषा अवश्य सीख जाएं. इसके लिए अधिकारियों को पाठ्यक्रम में संशोधन करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं.
No comments:
Post a Comment