Saturday

CM योगी ने दी गोरखपुर को 261 करोड़ की सौगात, 19 परियोजनाओं का क‍िया शिलान्यास


गोरखपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शन‍िवार को गोरखपुर के लिए 261 करोड़ 62 लाख की लागत वाली 19 पर‍ियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। योगी ने कहा, 'पीएम मोदी ने कहा था कि यूपी जैसे विशाल प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश का सर्वांगीण विकास करना हमारा लक्ष्य है। इसके मद्देनजर अब पूरा ध्यान कानून का राज स्थापित करने के साथ विकास पर है। प्रदेश में लंबे समय तक अराजकता का माहौल था। हमने सत्ता में आते ही माहौल को बदल द‍िया है। अब जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे, तहसील पर 20 घंटे और गांवों को 18 घंटे बिजली मिलेगी।' बता दें, सीएम गोरखपुर के दो द‍िवसीय दौर पर हैं। आगे पढ़‍िए सीएम ने और क्या कहा...


-योगी आद‍ित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक माहौल बनाने के किसानों के हित के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
-पूर्ववर्ती सरकारों में यहां के मेधावी युवा यूपी छोड़कर दूसरे प्रदेशों में नौकरी तलाश के लिए चले जाते थे, लेकिन अब हमारी सरकार नौजवानों के लिए ऐसी योजना और ऐसा माहौल बना रही है कि अब उन्हें दूसरे प्रदेशों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
-पहले उद्योगपति यूपी में निवेश करने से डर रहे थे, लेकिन यहां की वर्तमान कानून व्यवस्था से प्रभावित होकर यहां औद्योगिक माहौल बनने लगा है।
-हमारी सरकार का पूरा प्रयास है कि 2018 से पूरे प्रदेश में सभी क्षेत्रों में 24 घंटे की ब‍िजली की सप्लाई शुरू हो जाए। हमने आदेश द‍िया है कि शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर और ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे के अंदर खराब बिजली के ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जाए, लेकिन उसके लिए यह आवश्यक है कि प्रदेश में बिजली चोरी रोका जाए।
-उन्होंने कहा क‍ि सभी लोग अपने बिजली के बिल का भुगतान करें। हमारी सरकार ने गरीबों को निशुल्क विधुत कनेक्शन देने का निर्णय किया है।
-उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में किसान भाइयों के साथ शोषण बर्दाशत नहीं क‍िया जाएगा। आज प्रदेश या देश में जितनी बीमारियां है उसका मूल कारण अस्वच्छता, गरीबी और प्रदूषण है।

सीएम योगी आदित्यनाथ देखने आयेंगे IPL मैच





कानपुर। खेल मंत्री चेतन चौहान बोले ग्रीन पार्क की क्षमता को बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। अभी ग्रीन पार्क की क्षमता 25 हजार है आईपीएल मैच ख़त्म होने के बाद हम यूपीसीए के साथ बैठक कर इस विचार करेंगे। ग्रीन पार्क की क्षमता को 25 हजार से 50 हजार करना है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही एतिहासिक मैदान है और वो भी इस मैदान पर खेले हैं। साथ ही कहा मुख्यमंत्री को न्योता भेजा जायेगा हमें विश्वास है कि वह जरूर आएंगे।  चेतन चौहान, 10 व् 13 मई को होने वाले आईपीएल मैच की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ग्रीन पार्क पहुंचे थे।
मीडिया से हुए रूबरू

इस बीच मीडिया से बात करते हुए खेल मंत्री चेतन चौहान बोले कि ग्रीन पार्क में होने वाले दो आईपीएल मैचों की व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लेने के लिए आया था। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से लोगों मांग आ रही थी कि ग्रीन पार्क की क्षमता को बढाया जाये। अभी इसकी क्षमता 25 हजार है इसे 50 हजार करने की मांग चल रही है। मैच ख़त्म होने के बाद यूपीसीए के साथ बैठक कर इस विचार किया जायेगा। कानपुर जैसे बड़े शहर को देखते हुए ग्रीन पार्क की क्षमता 50 हजार होनी चाहिए।

उम्मीद है कि आयेंगे योगी जी
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद पहला मैच हो रहा है हम मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री को न्योता भेजेंगे। यदि कोई विशेष आयोजन नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री जरूर आयेंगे। उन्हें खेलों के प्रति अधिक लगाव है उन्होंने गोरखपुर में खेलों के मैदानों का निर्माण भी कराया है।




गोरखपुर में बोले योगी- ईवीएम का मतलब एवरी वोट टू मोदी


गोरखपुर में बोले योगी- ईवीएम का मतलब एवरी वोट टू मोदी


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि इन दिनों ईवीएम का मतलब- EVERY VOTE TO MODI हो गया है. मुख्यमंत्री बनने के दूसरी बार गोरखपुर पहुंचे योगी ने ये बात पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के बाद दिल्ली में एमसीडी के चुनाव हुए औऱ वहां भी बीजेपी भारी बहुमत से जीती है. कई लोग EVM को दोष देते रहे हैं और बोलते रहे हैं कि EVM के कारण हारे हैं, हालांकि चुनाव आयोग औऱ जनता ने ऐसे लोगों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह भारत की छवि को विदेशों में बुलंद किया है, उसका ही नतीजा है कि evm का मतलब- EVERY VOTE TO MODI हो गया है.

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि गन्ना किसानों का काफी भुगतान हमने किया है और जो बकाया है वो भी दिया जाएगा. प्रदेश की बिजली व्यवस्था पर योगी ने कहा कि सरकार ने अभी बिजली चोरी पर लगाम लगाना शुरू किया है. अभी तक सिर्फ 4-5 जिले वीआईपी थे और वहीं 24 घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2018 तक हम हर स्तर तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए जुटे हैं. यूपी की बीजेपी सरकार हर स्तर पर बिजली उपलब्ध करवाएगी.

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी ने कहा कि जिसे कानून-व्यवस्था में विश्वास नहीं, वो यूपी छोड़ दे. योगी ने कहा कि जनता के भरोसे को और आगे ले जाना है. लोक कल्याणकारी योजनाएं सरकार की प्राथमिकता है.

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हए योगी ने ये 10 बड़ी बातें कहीं—
1- कर्ज माफी से 86 लाख किसानों को फायदा हुआ है.
2- एक महीने में कानून व्यवस्था में और बदलाव दिखेगा
3 -यूपी में बदलाव हुआ है और उसका फायदा अब गरीबों तक पहुंचेगा.
4- सिर्फ फसलों की खरीद हमला लक्ष्य नहीं किसानों की खुशहाली हमला लक्ष्य है.
5- सीधे किसानों से फसल खरीद रहे हैं तो एक हफ्ते के अंदर भुगतान होगा.
6 - हम कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करेंगे.
7 - गन्ना किसानों को 5500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
8 - बारिश से पहले सभी गड्ढों को भर लिया जाएगा.
9 -15 जून के बाद गड्ढे मिलेंगे तो जिम्मेदारी तय करेंगे.
10 - बीजेपी के शासन में कोई भी अंधेरे में नहीं रहेगा.



हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, अज्ञात लोगों के खिलाफ ईश-निंदा और आतंकवाद का मामला दर्ज




कराची
पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत के एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ ईशनिंदा और आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कुछ देवताओं की मूर्तियों को क्षति पहुंचाई गई और कुछ के टुकड़े निकट की सीवेज लाइन में मिले हैं। यह घटना कल थाटा जिले के गारो शहर में हुई।

डॉन की खबर के मुताबिक, पुलिस ने ईशनिंदा और आतंकवाद का मामला दर्ज कर लिया है। उसने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मूर्तियों को क्षति पहुंचाने के संबंध में एफआईआर भी दर्ज की है। बीबीसी उर्दू ने पुलिस अधिकारी फिदा हुसैन मासतोई के हवाले से लिखा है, ‘जांच जारी है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। खबर में स्थानीय हिंदू काउंसलर लाल माहेश्वरी ने बताया, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने रात के एक बजे से सुबह पांच बजे के बीच में मंदिर में प्रवेश किया था। जब सुबह लोग पूजा करने आए तो मूर्तियां गायब थीं। मंदिर के इतिहास में यह पहली बार हुआ है।’

सिंध के मुख्यमंत्री के अल्पसंख्यक मामलों के सलाहकार डॉक्टर खट्टो मल ने कहा कि तोड़फोड़ करनेवालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गारो राष्ट्रीय राजमार्ग से लगा हुआ है और यह कराची से 60 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां करीब दो हजार परिवार रहते हैं जिनमें से ज्यादातर हिंदू हैं।

जनता परिवार के आयोजन में दिखेगी विपक्षी एकता की पहली झलक


जनता परिवार प्रसिद्ध समाजवादी नेता मधु लिमये की जयंती एक मई को परिचर्चा के बहाने विपक्षी एकता की ओर बढ़ते इस कदम का पहला संदेश देगा।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । कांग्रेस ही नहीं कभी तीसरे मोर्चे की धुरी रहा जनता परिवार भी विपक्षी गोलबंदी की शुरू हुई कसरत में अब देरी के पक्ष में नहीं है। इसलिए कांग्रेस जहां राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार उतारने की कसरत में जुटी है तो जनता परिवार उससे पहले समाजवादी नेता चिंतक मधु लिमये को याद करने के बहाने एक मंच से विपक्षी दलों की साझी ताकत का संदेश देने की कोशिश करेंगे। जनता परिवार प्रसिद्ध समाजवादी नेता मधु लिमये की जयंती एक मई को परिचर्चा के बहाने विपक्षी एकता की ओर बढ़ते इस कदम का पहला संदेश देगा।
जनता परिवार के नेताओं की ओर से मधु लिमये की जयंती के बहाने हो रहे इस आयोजन में साफ तौर पर देश की मौजूदा आर्थिक नीति और राजनीतिक चिंतन धारा को लेकर एनडीए सरकार पर प्रहार किया जाएगा। इसलिए आयोजकों की ओर से भाजपा विरोधी विपक्षी खेमे के अधिकांश दलों के नेताओं को न्यौता दिया गया है और कांग्रेस समेत इन दलों के नेता इस मौके पर जुटेंेगे। कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह, जदयू के शरद यादव, माकपा के सीताराम येचुरी, भाकपा के डी राजा, एनसीपी के तारिक अनवर आदि की ओर से इसमें शिरकत करने की हामी भर दी गई है। समाजवादी पार्टी, राजद, द्रमुक, नेशनल कांफ्रेंस आदि के नेताओं को भी इसका न्यौता भेजा गया है।
आयोजकों को उम्मीद है कि इन दलों के नेता भी इसमें शामिल होंगे। वैसे तो आयोजन लिमये की जयंती पर उनके राजनीतिक दृष्टिकोण के स्मरण के लिए है मगर इसका मकसद स्पष्ट रुप से भाजपा के खिलाफ संभावित विपक्षी गोलबंदी की शुरूआती ताकत को तौलना है। जनता परिवार की पार्टियों के साथ वाममोर्चा के घटक भी अब इस हकीकत को मान चुके हैं कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में गैर कांग्रेसवाद की सोच अप्रासंगिक हो गई है। राजनीति अब भाजपा बनाम गैर भाजपावाद बन चुकी है और इसलिए तीसरे मोर्चे के सभी दलों को कांग्रेस से हाथ मिलाना ही होगा। कांग्रेस ने भी बीते बुधवार को क्षेत्रीय दलों से अंध कांग्रेस विरोध की राजनीतिक सोच छोड़ने की अपील जारी कर दी थी।
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी गोलबंदी की वजह एनडीए के पास अपना उम्मीदवार जिताने के लिए 25 हजार वोटों की कमी है। हालांकि सरकार और भाजपा अपनी पसंद के उम्मीदवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचाने को लेकर आश्वस्त है मगर विपक्ष का मानना है कि अगर चुनाव निकट का भी रहा तो यह उसके लिए फायदेमंद है। इतना ही नहीं राष्ट्रपति चुनाव के बहाने 2019 के आम चुनाव के लिए विपक्ष की गोलबंदी की बुनियाद पड़ जाएगी।

बढ़ेगा का हिंदी का दबदबा, चार साल में इंटरनेट पर छा जाएगी हिंदी -


भारतीय भाषाओं में इंटरनेट अपनाने के मामले में तमिल सबसे आगे है।
नई दिल्ली, जेएनएन। इंटरनेट पर भी हिंदी का दबदबा बढ़ने जा रहा है। 2021 तक भारतीय भाषाओं वाले इंटरनेट यूजरों में एक तिहाई से अधिक हिंदी का इस्तेमाल करने वाले होंगे। यह तकनीक वाले इस युग में हिंदी की एक नई छलांग होगी।
एक नए अध्ययन में हिंदी के संदर्भ में यह उत्साहजनक संकेत सामने आए हैं। माना जा रहा है कि 2021 तक भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या तकरीबन 53.6 करोड़ होगी। इनमें से 38 प्रतिशत यानी बीस करोड़ से अधिक हिंदी यूजर होंगे। दूसरे नंबर पर मराठी भाषा (5.1 करोड़) होगी। यह कुल इंटरनेट यूजरों का नौ प्रतिशत होगा। हिंदी और मराठी के बाद बंगाली (4.2 करोड़), तमिल (3.2 करोड़), तेलुगु (3.1 करोड़) और गुजराती (2.6 करोड़) का नंबर आएगा।
भारतीय भाषाओं में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। 2011 में यह संख्या 4.2 करोड़ थी तो 2016 में यह आंकड़ा बढ़कर 23.4 करोड़ हो गया। माना जा रहा है कि अगले चार साल में यह संख्या 53 करोड़ से अधिक हो जाएगी। यानी पांच साल में दोगुने से अधिक। शोध के अनुसार अगले पांच सालों में हर दस नए इंटरनेट यूजरों में से नौ भारतीय भाषाओं वाले होंगे।
2021 तक करीब 52 प्रतिशत आबादी की होगी इंटरनेट तक पहुंच
  • अगले पांच साल में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या 17.6 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान
  • सितंबर से दिसंबर 2016 में मोबाइल डेटा की लागत में 96 प्रतिशत तक की कमी
  • 2019 तक छह करोड़ ग्रामीण घरों तक डिजिटल साक्षरता पहुंचने की संभावना
  • भारतीय भाषाओं में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में 99 प्रतिशत लोग मोबाइल के जरिये इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। कुल मिलाकर भारत में 78 प्रतिशत इंटरनेट यूजर मोबाइल के जरिये वेब एक्सेस करते हैं। 148 प्रतिशत इंटरनेट यूजर मानते हैं कि स्थानीय भाषाओं में डिजिटल कंटेंट इंग्लिश की तुलना में ज्यादा भरोसेमंद है।

दिल का दौरा पड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया है अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद

Image result for dawood ibrahim

अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम को दिल का दौरा पड़ने के बाद गंभीर अवस्‍था में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उसको वेंटिलेटर पर रखा गया है।
नई दिल्‍ली (जेएनएन)। भारत की मोस्‍ट वांटेड लिस्‍ट में सबसे ऊपर शुमार दाऊद इब्राहिम को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई गई है। भारतीय खुफिया एजेंसियां अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत पर करीबी से नजर रख रही हैं। न्‍यूज चैनल आज तक ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा है कि दाऊद को कराची के एक अस्‍पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है।
दाऊद 1993 के मुंबई बम धमाके का मास्‍टरमाइंड है। इन धमाकों में 250 लोगों की मौत हो गई थी। कानून से बचने के लिए दाऊद इन धमाकों के बाद पाकिस्तान भाग गया था। वहीं से फिलहाल वह अपनी डी कंपनी के कारोबार को चला रहा है। हालांकि पाकिस्‍तान हमेशा से ही दाऊद के वहां पर होने की खबरों का खंडन करता रहा है। 2003 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी दाऊद को प्रतिबंधित सूची में शामिल कर लिया था।
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक उसके शरीर को लकवा मार जाने के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कुछ समय पहले कराची में उसका ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था, जो सफल नहीं हो पाया है। इसके चलते उसके शरीर का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है।
हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं दाऊद के परिजनों ने इसको कोरी अफवाह बताया है। उसके परिजनों का कहना है कि दाऊद बि‍ल्‍कुल स्‍वस्‍थ है। परिजनों के मुताबिक दाऊद अपनी बीवी के एक रिश्‍तेदार को मिलने अस्‍पताल गया था। वहीं टाइम्‍स ऑफ इंडिया से फोन पर हुई बातचीत के दौरान छोटा शकील ने कहा कि दाऊद के मारे जाने की खबर में कोई सच्‍चाई नहीं है। उन्‍होंने कहा, 'मेरी आवाज सुनिए, क्‍या इससे आपको लगता है कि ऐसी कोई घटना हुई है। ये सब खबरें अफवाह से ज्‍यादा कुछ नहीं हैं। भाई फिट एंड फाइन हैं।'   




2019 चुनाव की प्लानिंग में जुटे अमित शाह, 95 दिनों के लिए देशभर के दौरे पर आज होंगे रवाना

अमित शाह

केंद्र में मोदी सरकार के बने अगले महीने 3 साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर बीजेपी अपनी सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए तैयारियों में जुट गई है, ताकि जनता में सरकार की लोकप्रियता और बढ़े. इस बीच पार्टी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार से 95 दिनों के लिए पूरे भारत के दौरे पर निकलेंगे, जिस दौरान वह 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति बनाएंगे और पार्टी 2014 में जिन स्थानों पर हारी थी वहां 120 सीट लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
जम्मू के अपने दौरे से एक दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वह चुनावी महत्व के हिसाब से एक से तीन दिनों तक राज्यों में समय बिताएंगे. राज्यों को चुनावी महत्व के हिसाब से तीन श्रेणियों में बांटा गया है. उन्होंने कहा, '2014 में हम जिन स्थानों पर हारे थे, वहां के लिए हमने 120 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. मेरे दौरे में हमारे संगठन की शक्ति का जायजा लेने पर ध्यान केंद्रित होगा और पूरे देश में विचारधारा और चुनावी अपील के विस्तार पर ध्यान दिया जाएगा. शाह मुख्य तौर पर पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों पर ध्यान दे रहे हैं जहां तीन दिन बिताने के बाद वह कल रात लौटे हैं.'
भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनावों में ओडिशा, तेलंगाना, केरल और पश्चिम बंगाल में 102 में से महज चार सीटों पर जीत दर्ज की थी. उन्होंने संगठन में फेरबदल पर भी संकेत दिए क्योंकि कई पदाधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बन चुके हैं.
दरअसल बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पंचायत से लेकर नगरपालिका चुनाव होते हुए संसद तक हर चुनाव का संचालन अपने हाथ में रखते हैं. अभी हाल में ही भुवनेश्वर में संपन्न हुए राष्ट्रीय कार्यकारणी में अपने संबोधन में उन्होंने अपनी मंशा और पार्टी के लिए अपनी महत्वाकांक्षा को साफ़ कर दिया था.
उन्होंने कहा था कि पार्टी का स्वर्णिम युग तभी आएगा जब देश के हर राज्य में बीजेपी की सरकार बन जाएगी. अमित शाह की निगाहें अब 2019 पर हैं जब वो फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश की जीत ने शाह को अपने सपने के सच होने के संकेत तो दिए हैं, लेकिन इसके लिए मेहनत अभी से करनी होगी वो जानते हैं.
इसी दिशा में बढ़ते हुए अमित शाह ने अपना धुआंधार कार्यक्रम तय कर लिया है. बीजेपी अध्यक्ष आने वाले तीन महीनों में देश के सभी राज्य का दौरा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस दौरे के लिए राज्यों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है.
1. जहां बीजेपी की सरकार है .
2. जहां एनडीए की सरकार है. 
3. जहां विपक्ष की सरकार है.
इसके अलावा राज्यों के आकार को भी ध्यान में रखा गया है. बहुत बड़े राज्य, बड़े राज्य और छोटे राज्य. इसी आधार पर ये फैसला लिया जाएगा कि अमित शाह कहां कितना समय बिताएंगे. बहुत बड़े राज्यों में वे दो से तीन दिन रहेंगे जबकि छोटे राज्यों में वे एक दिन का समय बिता सकते हैं. महत्यपूर्ण ये है वो अगले तीन महीनों में हर राज्य का दौरा करेंगे.
इस दौरान वे राज्य के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका फीडबैक लेंगे और ये भावना पैदा करेंगे की पार्टी नेतृत्व संगठन में हर स्तर पर सबको साथ लेकर चलना चाहता है. शुरुआती कार्यक्रम के दौरान वो जम्मू में दो दिन बिताएंगे, जो कार्यक्रम तैयार किया गया है उसके मुताबिक वो राज्य के पदाधिकारियों के अलावा, बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से भी मिलकर ज़मीनी हकीकत का जायजा लेंगे. साथ ही वो इलाके के बुद्धिजीवियों के साथ भी चर्चा करेंगे और मीडिया से भी रूबरू होंगे.
इसके अलावा इन मुलाकातों में कुछ ऐसे लोग भी शामिल किया जाएंगे जो पदाधिकारी भले न हों लेकिन ज़मीनी हालात पर अच्छी पकड़ रखते हैं. खास बात ये भी है की इस पूरे तीन महीने के कार्यक्रम में वो कोई पब्लिक रैली नहीं करेंगे. एकमात्र अपवाद त्रिपुरा हो सकता है जहां चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी वामपंथ के इस गढ़ में अपना पांव जमाना चाहती है.
साफ है कि चुनाव मशीन समझे जाने वाले अमित शाह जहां एक ओर अपनी तरफ से 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में कोई कसार नहीं छोड़ना चाहते हैं, वहीं बिखरे हुए विपक्ष को कोई मौका नहीं देना चाहते कि वो एकजुट हों और अगर चुनाव से पहले ऐसी परिस्थिति बनती भी है तो पार्टी चुनाव से पहले हर स्तर पर उनका मुकाबला करने के लिए तैयार हो.

सहवाग के ट्वीट की इन तस्वीरों को देख हर कोई करेगा गर्व

शहीद को सैल्यूट

वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट के साथ दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. ये तस्वीरें जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित सेना के कैंप पर गुरुवार सुबह हुए आतंकी हमले में शहीद कैप्टन आयुष यादव की अंतिम विदाई की हैं. तिरंगे में लिपटा शहीद का पार्थिव शरीर सेना के वाहन में कानपुर की सड़कों से गुजर रहा है. इस दौरान जिसकी भी इस पर नजर पड़ी, रुककर शहीद को सैल्यूट करते दिखे.


फोटो के साथ ट्वीट करते हुए सहवाग ने लिखा है, 'ये देखना कितना अद्भुत है, लोग अपने सच्चे हीरो शहीद कैप्टन आयुष को कानपुर में सैल्यूट कर रहे हैं. हमारे हीरो इसके हकदार हैं, बल्कि इससे भी ज्यादा.'
 How wonderful it is to see this ! People saluting a true hero, Shaheed Captain Ayush Yadav in Kanpur.Our heroes deserve this and much more. pic.twitter.com/ufSD9O0AI0
View image on TwitterView image on Twitter
How wonderful it is to see this ! People saluting a true hero, Shaheed Captain Ayush Yadav in Kanpur.Our heroes deserve this and much more.
उल्लेखनीय है कि शहीद कैप्टन आयुष यादव कानपुर के रहने वाले थे. उनके पिता यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं. बुधवार को हुई बातचीत में आयुष ने अपने पिता को श्रीनगर घूमने के लिए बुलाया था.