गौ हत्या और गौ रक्षकों द्वारा देशभर में जारी हिंसा के बीच केंद्र राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार प्रोजेक्ट गाय को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
अहिर ने बताया कि 1973 में बाघों को बचाने के लिए शुरू हुए 'प्रोजेक्ट टाइगर' की तर्ज पर ही 'प्रोजेक्ट गाय' शुरू किया जाएगा। सरकार प्रत्येक राज्य में 'गाय अभ्यारण्य' के प्रस्ताव पर भी विचार कर रही है।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा 'हम इस योजना पर कई दिनों से काम कर रहे हैं, हम गौ हत्या पर लगाम लगाना चाहते हैं, लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ी समस्या गायों को देखरेख करेगा कौन इस कमी को दूर करने के लिए ही हम 'गाय अभ्यारण्य' की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसमें गायों के लिए चारा संग्रहित करने की भी व्यवस्था होगी।'
महाराष्ट्र के चंद्रपुर से भाजपा के सांसद अहीर ने बताया 'इस प्रोजेक्ट के संदर्भ में हमने पर्यावरण मंत्रालय से भी बात की है और हम इसमें तेजी लाने की योजना बना रहे हैं।'
No comments:
Post a Comment