लखनऊ: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने पर जोर दिया. योगी ने कहा कि कृष्ण और सुदामा के समय पहला कैशलेस ट्रांजेक्शन हुआ होगा, इससे कोई घूस भी नहीं मांग पाया होगा. उन्होंने कहा कि हमें कैशलेस की प्रेरणा कृष्ण और सुदामा से लेनी चाहिए.
तो वहीं बिजली चोरी पर सीएम योगी ने कहा कि बिजली चोरी रुकेगी तभी 24 घंटे बिजली मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि जहां बिजली चोरी नहीं होगी वहां साल 2018 तक बिजली मिल जाएगी.
यूपी की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, पीएम मज़बूती के साथ कहते हैं कि देश का विकास करना है तो यूपी को आगे ले जाना है. प्रधानमंत्री जी ने ग्राम पंचायत पर फ़ोकस किया है. पंचायतों को पहले से ज़्यादा धनराशि दी गयी है.
योगी ने कहा, ‘यूपी में सबसे ज़्यादा ग्राम पंचायत हैं, बड़ी ज़िम्मेदारी है, ज़्यादा प्रतिनिधि बुलाना चाहता था लेकिन जगह नहीं थी इसलिए सभी को नहीं बुलाया जा सका. उन्होंने कहा कि गांवों का विकास होगा तो पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय का सपना साकार होगा.’
सीएम योगी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि स्मार्ट सिटी की बात करें, तो स्मार्ट गांव की भी बात करें. जिस तरह केंद्र की पंचायती राज और ग्राम्य विकास ने काम किया है, बाक़ी मंत्रालय को भी राज्यों के हित में काम करना चाहिए.’
No comments:
Post a Comment