Friday

स्कूल का बच्चों को फरमान- योगी स्टाइल में हो बाल, नॉनवेज लाने की न करें गलती

CBSE affiliated school in Meerut tells students to get ‘Yogi Adityanath haircut’

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक स्कूल से छात्रों को एक अजीब फरमान सुनाने की खबर आई है। दरअसल मेरठ के सीबीएसई एफिलिएटेड स्कूल ऋषभ एकेडमी के प्रबंधन ने छात्रों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे बाल कटवाने फरमान सुना डाला। साथ ही उन्हें कथित तौर पर स्कूल में नॉन वेज न लाने का आदेश भी दिया गया है। इस फरमान के बाद ये मामला गरमाने लगा है। मीडिया की खबरों के मुताबिक स्कूल के छात्र इसके विरोध में आ गए हैं।

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
Students of a Meerut school allege they were asked to get 'Yogi haircut' and not get non-veg food, else would not be allowed to enter school



टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार स्कूल में बड़े बाल और दाढ़ी रखने वाले छात्रों को घुसने ही नहीं दिया जा रहा। इसके अलावा छात्रों को ये भी धमकी दी गई कि अगर उनके लंचबॉक्स ने नॉनवेज मिलता है तो उन्हें स्कूल से बाहर कर दिया जाएगा। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने दावा किया है कि चूंकि स्कूल एक जैन ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है, ऐसे में लंच बॉक्स में अंडा तक लाना मना है। 



स्कूल प्रबंधन के इस फरमान के बाद कई अभिभावकों ने इसका विरोध करना शुरू किया। इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद छात्र स्कूल के अंदर दाखिल हो सके।


एक संप्रदाय विशेष के अभिभावकों ने वेस्ट ऐंड रोड स्थित ऋषभ एकेडमी के सचिव रंजीत जैन पर भेदभाव का आरोप लगाया। अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चों को केवल बाल की वजह से स्कूल में परेशान किया जा रहा है। स्कूल प्रशासन उन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह बाल कटवाने का दबाव बना रहा है। अभिभावकों का आरोप है स्कूल में सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश की जा रही है।  

No comments:

Post a Comment