Friday

लखनऊ के पेट्रोल पंपों पर छापा, चिप लगाकर कर रहे थे चोरी, किए गए सील

raid on a petrol pump in Lucknow.

राजधानी लखनऊ के पेट्रोल पंपों पर चिप लगाकर पेट्रोल चोरी का खुला खेल जारी है और किसी को भनक तक नहीं लगी। बृहस्पतिवार देर शाम एसटीएफ, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ। संयुक्त टीमों ने एक साथ सात फीलिंग स्टेशनों पर छापेमारी की।

लखनऊ: पेट्रोल देने में हेराफेरी के आरोपों के बीच एसटीएफ ने लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों पर छापा मारा है. इन पंपों पर आरोप है कि ये चिप के जरिये हेराफेरी कर 1000 के बजाय 900-950 रुपये का ही पेट्रोल डालते थे. छापेमारी के दौरान प्रशासन, पेट्रोल कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि चिप के जरिये इस तरह की धांधली को अंजाम दिया जा रहा था. यह भी कहा जा रहा है कि इस तरह से एक पंप पर हर महीने पांच लाख से 15 रुपये तक की पेट्रोल की चोरी हो रही थी . लखनऊ जैसे शहरों में हर महीने 10-15 लाख की धांधली होती है. एसटीएफ के मुताबिक यूपी में इस तरह की धांधली करने वाले 1000 पेट्रोल पंप हैं. एसटीएफ ने चिप लगाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.



raid on a petrol pump in Lucknow.



raid on a petrol pump in Lucknow.



raid on a petrol pump in Lucknow.



raid on a petrol pump in Lucknow.

No comments:

Post a Comment