उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि इन दिनों ईवीएम का मतलब- EVERY VOTE TO MODI हो गया है. मुख्यमंत्री बनने के दूसरी बार गोरखपुर पहुंचे योगी ने ये बात पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के बाद दिल्ली में एमसीडी के चुनाव हुए औऱ वहां भी बीजेपी भारी बहुमत से जीती है. कई लोग EVM को दोष देते रहे हैं और बोलते रहे हैं कि EVM के कारण हारे हैं, हालांकि चुनाव आयोग औऱ जनता ने ऐसे लोगों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह भारत की छवि को विदेशों में बुलंद किया है, उसका ही नतीजा है कि evm का मतलब- EVERY VOTE TO MODI हो गया है.
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि गन्ना किसानों का काफी भुगतान हमने किया है और जो बकाया है वो भी दिया जाएगा. प्रदेश की बिजली व्यवस्था पर योगी ने कहा कि सरकार ने अभी बिजली चोरी पर लगाम लगाना शुरू किया है. अभी तक सिर्फ 4-5 जिले वीआईपी थे और वहीं 24 घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2018 तक हम हर स्तर तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए जुटे हैं. यूपी की बीजेपी सरकार हर स्तर पर बिजली उपलब्ध करवाएगी.
उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2018 तक हम हर स्तर तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए जुटे हैं. यूपी की बीजेपी सरकार हर स्तर पर बिजली उपलब्ध करवाएगी.
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी ने कहा कि जिसे कानून-व्यवस्था में विश्वास नहीं, वो यूपी छोड़ दे. योगी ने कहा कि जनता के भरोसे को और आगे ले जाना है. लोक कल्याणकारी योजनाएं सरकार की प्राथमिकता है.
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हए योगी ने ये 10 बड़ी बातें कहीं—
1- कर्ज माफी से 86 लाख किसानों को फायदा हुआ है.
2- एक महीने में कानून व्यवस्था में और बदलाव दिखेगा
3 -यूपी में बदलाव हुआ है और उसका फायदा अब गरीबों तक पहुंचेगा.
4- सिर्फ फसलों की खरीद हमला लक्ष्य नहीं किसानों की खुशहाली हमला लक्ष्य है.
5- सीधे किसानों से फसल खरीद रहे हैं तो एक हफ्ते के अंदर भुगतान होगा.
6 - हम कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करेंगे.
7 - गन्ना किसानों को 5500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
8 - बारिश से पहले सभी गड्ढों को भर लिया जाएगा.
9 -15 जून के बाद गड्ढे मिलेंगे तो जिम्मेदारी तय करेंगे.
10 - बीजेपी के शासन में कोई भी अंधेरे में नहीं रहेगा.
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हए योगी ने ये 10 बड़ी बातें कहीं—
1- कर्ज माफी से 86 लाख किसानों को फायदा हुआ है.
2- एक महीने में कानून व्यवस्था में और बदलाव दिखेगा
3 -यूपी में बदलाव हुआ है और उसका फायदा अब गरीबों तक पहुंचेगा.
4- सिर्फ फसलों की खरीद हमला लक्ष्य नहीं किसानों की खुशहाली हमला लक्ष्य है.
5- सीधे किसानों से फसल खरीद रहे हैं तो एक हफ्ते के अंदर भुगतान होगा.
6 - हम कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करेंगे.
7 - गन्ना किसानों को 5500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
8 - बारिश से पहले सभी गड्ढों को भर लिया जाएगा.
9 -15 जून के बाद गड्ढे मिलेंगे तो जिम्मेदारी तय करेंगे.
10 - बीजेपी के शासन में कोई भी अंधेरे में नहीं रहेगा.
No comments:
Post a Comment