Saturday

सीएम योगी आदित्यनाथ देखने आयेंगे IPL मैच





कानपुर। खेल मंत्री चेतन चौहान बोले ग्रीन पार्क की क्षमता को बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। अभी ग्रीन पार्क की क्षमता 25 हजार है आईपीएल मैच ख़त्म होने के बाद हम यूपीसीए के साथ बैठक कर इस विचार करेंगे। ग्रीन पार्क की क्षमता को 25 हजार से 50 हजार करना है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही एतिहासिक मैदान है और वो भी इस मैदान पर खेले हैं। साथ ही कहा मुख्यमंत्री को न्योता भेजा जायेगा हमें विश्वास है कि वह जरूर आएंगे।  चेतन चौहान, 10 व् 13 मई को होने वाले आईपीएल मैच की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ग्रीन पार्क पहुंचे थे।
मीडिया से हुए रूबरू

इस बीच मीडिया से बात करते हुए खेल मंत्री चेतन चौहान बोले कि ग्रीन पार्क में होने वाले दो आईपीएल मैचों की व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लेने के लिए आया था। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से लोगों मांग आ रही थी कि ग्रीन पार्क की क्षमता को बढाया जाये। अभी इसकी क्षमता 25 हजार है इसे 50 हजार करने की मांग चल रही है। मैच ख़त्म होने के बाद यूपीसीए के साथ बैठक कर इस विचार किया जायेगा। कानपुर जैसे बड़े शहर को देखते हुए ग्रीन पार्क की क्षमता 50 हजार होनी चाहिए।

उम्मीद है कि आयेंगे योगी जी
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद पहला मैच हो रहा है हम मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री को न्योता भेजेंगे। यदि कोई विशेष आयोजन नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री जरूर आयेंगे। उन्हें खेलों के प्रति अधिक लगाव है उन्होंने गोरखपुर में खेलों के मैदानों का निर्माण भी कराया है।




No comments:

Post a Comment