Monday

देश के विकास के लिए यूपी का विकास जरूरी: सीएम योगी

देश के विकास के लिए यूपी का विकास जरूरी: सीएम योगीदेश के विकास के लिए यूपी का विकास जरूरी: सीएम योगी
कार्यक्रम के दौरान सबसे अच्छा काम करने वाली पंचायतों को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार व नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से नवाजा गया।


















लखनऊ (जेएनएन)। लखनऊ में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के आयोजन के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान सबसे अच्छा काम करने वाली पंचायतों को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार व नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से नवाजा गया।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर देश का विकास करना है तो उत्तर प्रदेश का भी विकास करना होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों का विकास तेजी से करना है। सीएम योगी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ग्राम पंचायतों के हिस्से का जो पैसा है वो उनके पास सीधे पहुंचना चाहिए। हमारी सरकार का फोकस गांव के विकास पर है।'

उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है। योगी ने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े शख्स तक विकास को पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने आगे कहा कि देश के विकास की नींव है ग्राम पंचायत और इसी वजह से ग्राम सभा को विकास की धुरी बनाना है।

No comments:

Post a Comment