इलाहाबाद. संगमनगरी के घूरपुर इलाके में आंधी के चलते यमुना नदी में सवारियों से भरी नाव पलट गई. इस नाव में दर्जन भर से जयादा लोग सवार थे. इस घटना के बाद राहत और बचाव का काम जारी है. जिसमें चार लोगों को बचाया गया. जबकि दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.
इस दौरान ट्रांस यमुना क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने नाव चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त कमाई के चक्कर में वह नाव की क्षमता से ज्यादा भार लेकर जा रहा था. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नाव भंवर में फंस जाने के कारण पलटी है.
मौके पर एसडीएम और पुलिस की टीम रात से ही गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश में जुटी है. नाव पर 9 बाइक, एक साइकिल और एक आइसक्रीम वाली साइकिल भी लदी थी. रेस्क्यू वर्क के दौरान ये बरामद हुई हैं. नाविक की जान बच गई है, हालांकि वह बुरी तरह जख्मी है, उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घटना पर दुख भी जताया है. डीएम संजय कुमार ने मृतकों के घर वालों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है.
No comments:
Post a Comment