नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणामों के लिए मतों की गणना जारी है. रुझानों में बीजेपी की जबरदस्त जीत दिख रही है, दूसरे नंबर पर आप और तीसरे नंबर पर कांग्रेस है. खबर लिखे जाने तक 104 में से 103 सीटों के रुझान आ चुके हैं बीजेपी 64, आप 21, कांग्रेस 16 पर हैं. इस चुनाव में दिल्ली के 1.32 करोड़ मतदाताओं में से 7139994 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उत्तरी निगम के 103 वार्डों में 1,004 उम्मीदवार हैं. उत्तरी दिल्ली निगम में 2680011 मतदाताओं ने वोट डाले. उत्तरी दिल्ली नगर निगम में हुए मतदान का प्रतिशत 54 रहा है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में करीब 13 हजार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो रहा है. इनमें भाजपा के 266, आप के 262, कांग्रेस के 267 और स्वराज इंडिया के 109 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
@11.24 - 104 में से 103 सीटों के रुझान, बीजेपी 64, आप 21, कांग्रेस 16
@10.09 - 104 में से 102 सीटों के रुझान, बीजेपी 64, कांग्रेस 19, आप 15
@09.35 104 में से 94 सीटों के रुझान, बीजेपी 56, आप 17 और कांग्रेस 16
@9.18 104 में से 82 सीटों के रुझान, बीजेपी को 52, आप को 16, कांग्रेस को 12
@09.02 104 में से 68 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 45, आप 12, कांग्रेस 9
@8.51 - 104 में से 50 रुझानों में 39 बीजेपी के पक्ष में, आप को 5 और कांग्रेस को 5
@08.45 104 में से 42 रुझान आए, 32 बीजेपी, 6 आप और कांग्रेस के पक्ष में 4 रुझान
@ 8.17: 104 सीटों में से 5 के रुझान, बीजेपी 4, कांग्रेस 1, आम आदमी पार्टी
@8.14: 104 सीटों में से 2 रुझान आ चुके हैं. दोनों बीजेपी के पक्ष में
@8.05 : पहला रुझान बीजेपी के खाते में गया
No comments:
Post a Comment