मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले दिनों हुए राष्ट्रीय किन्नर महापंचायत में पुलिस के लिए अजब सिरदर्दी तब पैदा हो गई, जब एक किन्नर चार किलो का सोना पहनकर निकल पड़ा।
5 फरवरी को महापंचायत में शामिल होने देश भर से करीब डेढ़ हजार किन्नर भोपाल के गंजबासौदा इलाके में पहुंचे थे। इस दौरान कलश यात्रा भी निकाली जानी थी, जिसमें भारत माता के वेश में सजा एक किन्नर 4 किलो सोने के गहने पहनकर कलश यात्रा में शामिल हो गया तो पुलिस के लिए उसकी सुरक्षा समस्या बन गई।
किन्नर सिर से लेकर पैर तक सोने से लदा था। उसने सिर पर मुकुट, गले में हार सहित सोने के तारों से की गई कारीगरी की साड़ी पहन रखी थी। इसलिए पुलिस अधिकारियों ने किन्नर को पैदल चलने की अनुमित नहीं दी, उसे कार में चलने को कहा गया।
जिस कार में यह किन्नर सवार था, उसे सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों ने घेर रखा था। लोगों में भी इस किन्नर को देखने की काफी उत्सुकता थी।
.
No comments:
Post a Comment