Thursday

रोहित शर्मा-शिखर धवन : चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे लाजवाब जोड़ी, बनाया ये खास रिकॉर्ड

रोहित शर्मा-शिखर धवन : चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे लाजवाब जोड़ी, बनाया ये खास रिकॉर्ड

नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में गुरुवार को ग्रुप बी के मैच में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. 
दरअसल, रोहित-शिखर ने चैंपियंस ट्रॉफी में 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी का एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया है. इन दोनों की ये 100 रनों की साझेदारी चौथी बार हूई है और इसी के साथ इस लिस्ट में ये दोनों खिलाड़ी टॉप पर हैं. 
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 19.2 गेंद पर 100 रनों की साझेदारी पूरी की. रोहित ने 59 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन और धवन 58 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 42 रन की पारी के साथ ये साझेदारी पूरी की. 
इन दोनों के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में 4 शतकीय साझेदारी दर्ज हो गई हैं. वेस्टइंडीज के गेल-चंद्रपॉल और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स-ग्रीम स्मिथ को जोड़ी के नाम 2-2 शतकीय साझेदारी दर्ज हैं.
2013 में पहली बार ओपनिंग के लिए उतरे थे 
रोहित शर्मा और शिखर धवन पिछली चैंपियंस ट्रॉफी (2013) से ही पहली बार साथ ओपनिंग करने उतरे थे. ये एक प्रयोग के रूप में शुरू हुआ था, लेकिन देखते-देखते दोनों इतिहास रचते चले जा रहे हैं. 
2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया और इन दोनों का इस खिताबी जीत में अहम योगदान रहा. अब ये जोड़ी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे शानदार जोड़ी बनती जा रही है. 
क्रिकेट एक्सपर्ट अनिल कुमार के मुताबिक, 'ये जोड़ी आने वाले दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी पर ऐसी छाप छोड़ सकती है जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा.' यही नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक शतकीय पारी दर्ज करने के मामले में ये दोनों अब शीर्ष पर आ गए हैं. 
ये हैं अब तक के आंकड़े
इन दोनों बल्लेबाजों ने अब तक साथ बल्लेबाजी करते हुए तीन सालों में कई लाजवाब साझेदारियों को अंजाम दिया है. दोनों ने पहली बार 6 जून 2013 को चैंपियंस ट्रॉफी मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार ओपनिंग की थी. 
उस मैच में उनकी शतकीय साझेदारी के दम पर भारत ने जीत दर्ज की थी. ये दोनों अब विश्व में सर्वाधिक रन जुटाने वाली सलामी जोड़ियों में 14वें स्थान पर हैं.

Most runs by a pair in Champions Trophy:

640* Rohit-Dhawan
635 Chanderpaul-Gayle
414 Yousuf-Malik
412 Sachin-Ganguly
374 Dravid-Ganguly