तत्कालीन महापौर डॉ. दिनेश शर्मा को जेल भेजने की मांग आम आदमी पार्टी की लखनऊ यूनिट ने सीएम आदित्यनाथ योगी से की है. इस घोटाले की जांच पर आम आदमी पार्टी पिछले साल से ही सवाल उठाती चली आ रही है.
लखनऊ : नगर निगम में हुए 8500 करोड़ रूपये के टेंडर घोटाले में लखनऊ के तत्कालीन महापौर डॉ. दिनेश शर्मा को जेल भेजने की मांग आम आदमी पार्टी की लखनऊ यूनिट ने सीएम आदित्यनाथ योगी से की है. इस घोटाले की जांच पर आम आदमी पार्टी पिछले साल से ही सवाल उठाती चली आ रही है. दरअसल पूर्व में हुए इस घोटाले की जांच रिपोर्ट में जांच कमेटी के अधिकारियों ने एक बाबू और 6 डिविजनल इंजीनियरों को ही दोषी ठहराया है. जिसके चलते 'आप' ने ये सवाल उठाये हैं कि टेंडर कमेटी में बाबू और इंजीनियरों के अलावा चीफ इंजीनियर और अन्य अधिकारी भी शामिल होते हैं तो केवल यही लोग क्यों दोषी ?
नगर निगम में 8500 करोड़ रुपये के कराये गए फर्जी टेंडर
गौरतलब है कि ई-टेंडरिंग प्रक्रिया की शुरुआत से अक्टूबर 2015 तक लगभग 8500 करोड़ रुपये के फर्जी टेंडर कराये गये, जिसका खुलासा होने पर जाँच कमेटी बनाई गई थी. शासन में भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक सम्बंधित बाबू और 6 डिविजनल इंजीनियर ही दोषी बताये गये. इस पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं कि एक सदस्यीय जाँच कमेटी ने मात्र एक बाबू और 6 डिविजनल इंजीनियर को ही दोषी पाया. जबकि टेंडर कमेटी में बाबू एवं डिविजनल इंजीनियर सहित चीफ़ इंजीनियर, फाइनेंस कंट्रोलर एवं अपर नगर आयुक्त, प्रभारी इंजीनियर भी शामिल हैं, जिनकी न तो कोई जांच की गई और न ही कोई कार्यवाही हुई. इस तरह यह पूरी की पूरी कमेटी उपरोक्त लगभग 8500 करोड़ रूपये की सामूहिक लूट में शामिल है एवं बराबर के साझेदार थी.
योगी के मंत्री सो सौंपी 156 पन्ने की जांच रिपोर्ट
आज नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ नगर निगम में मीटिंग करने के लिए पहुचे थे. यह ज्ञात होने पर आम आदमी पार्टी लखनऊ के संगठन संयोजक कमलेन्द्र सिंह श्रीनेत पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ नगर निगम पर पहुच गए. मीटिंग खत्म होने के बाद जैसे ही खन्ना नगर निगम बिल्डिंग से बाहर निकले कमलेन्द्र सिंह ने उनसे दो मिनट का समय माँगा. इस दोरान कमलेन्द्र सिंह ने उन्हें विस्तार से टेंडर घोटाले के बारे में बताया और नगर आयुक्त द्वारा नगर विकास सचिव को प्रेषित गबन के दोषियों के खिलाफ 156 पन्ने की जांच रिपोर्ट की कॉपी भी सौंपी.
घोटाले पर क्या कार्रवाई करेंगे सुरेश खन्ना ?
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कमलेन्द्र सिंह से ज्ञापन और जांच रिपोर्ट ली और कहा कि वह इस पर कार्यवाही करने के निर्देश देंगे. बहरहाल अब देखना यह है कि उन्ही की सरकार के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के मेयर कार्यकाल में अंजाम दिए गए टेंडर घोटाले पर वह क्या कार्यवाही करते है. फिलहाल यह तो वकत ही बताएगा.
No comments:
Post a Comment