Friday

गांव,गरीब,किसान और उद्योग सभी का विकास करेगी सरकार: अमित शाह





Ranchi: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने यह साबित किया है कि यह सरकार गांव, गरीब, किसान और उद्योग सभी का विकास कर सकती है।
अमित शाह ने आज रायपुर के गॉस मेमोरियल मैदान में ‘मोदी फेस्ट’ के उद्घाटन के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली इस सरकार ने कई प्रकार के अंतद्र्वंदों को खत्म कर दिया है। पहले सरकारें चला करती थी तब सवाल होते थे कि यह सरकार किसानों की सरकार है या उद्योगपतियों की सरकार है। गांव वालों की सरकार है या शहर वालों की सरकार है। आर्थिक सुधार करने वाली सरकार है या जनकल्याणकारी सरकार है।
उन्होंने कहा कि यद्यपि इस सरकार ने सिद्ध कर दिया है कि यह किसानों का भी विकास कर सकती है और उद्योग का भी विकास कर सकती है। यह सरकार शहर का भी विकास कर सकती है और गांवों का भी विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे तेज सुधार करने वाली सरकार की साख इस सरकार ने बनाई है। इसके साथ ही गरीब के घर में शौचालय भी बनवाया गया है। गरीब के घर में गैस का सिलेंडर भी पहुंचाया गया है। गरीबों का बैंक खाता भी खुलवाया है। इस तरह इस सरकार ने आर्थिक सुधार भी किया और जनकल्याणकारी राज्य की रचना में भी आगे कदम बढ़ाया है।
शाह ने कहा कि चाहे देश की सुरक्षा हो, दुनिया के देशों के साथ अच्छा संबंध बनाना हो, योग दिवस के माध्यम से भारतीय संस्कृति का झंडा दुनिया में बुलंद करना हो या जरूरत पड़ने पर लक्षित हमला करके पड़ोसियों को लाल आंख दिखानी हो, हर जगह पर केंद्र सरकार ने सटीक तरीके से काम किया है. उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है. इससे यह सिद्ध हो रहा है कि यह सरकार पारदर्शी सरकार है। यह सरकार निर्णायक सरकार है.

‘यूपीए सरकार में PM की आवाज सुनने के लिए तरस जाती थी जनता’
पूर्ववर्ती यूपीए सरकार को लेकर शाह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने एक ऐसी सरकार की जगह ली है जिसमें प्रत्येक मंत्री अपने आप को प्रधानमंत्री मानता था और प्रधानमंत्री को कोई भी प्रधानमंत्री नहीं मानता था. प्रधानमंत्री की आवाज सुनने के लिए जनता तरस जाती थी। उन्हें कुछ बोलने से पहले 10 जनपथ से फोन आने की राह देखनी पड़ती थी।


अमित शाह ने कहा कि आज एक ऐसा प्रधानमंत्री आया है जो जनता के सुख में सुखी है और जनता के दुख में दुखी है। ऐसा प्रधानमंत्री देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार के कामों की सूची लेकर जनता तक जाएं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार कैसी है, इसका परिचय छत्तीसगढ़ की जनता को कराएं।

No comments:

Post a Comment