Wednesday

आखिरी मिनट पर धोनी से पहले क्यूं आये थे हार्दिक पंड्या?

Hardik Pandya narrates how he was told to bat next at the very last moment against Pakistan in their opening game of Champions Trophy 2017

इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान. मैच खतम हुए डेढ़ दिन हो चुके हैं लेकिन माहौल अभी भी बना हुआ है. कहानियां अभी भी सुनाई जा रही हैं. पाकिस्तान में टीवीयां अभी भी कांप रही हैं. उन्हें डर है कि उन्हें कभी भी फेंका जा सकता है.
खैर, नई कहानी आई है. ये वाली कहानी है हार्दिक पंड्या के बारे में. हार्दिक पंड्या को प्रमोट करके धोनी के आगे भेजा था. पंड्या ने आखिरी में झमाझम गेम खेलते हुए तेज़ी से रन बनाये. पंड्या ने 6 गेंदों में 3 छक्के मारे और कुल 20 रन जोड़े.
इस इनिंग्स और उनके प्रमोशन के बारे में हार्दिक पंड्या ने अन्दर की बात बताई है. हार्दिक पंड्या बैठे हुए इनिंग्स देख रहे थे. उन्हें मालूम था कि अगला नम्बर धोनी का है. मैच पहले ही 48 ओवर का हो चुका था. 46 ओवर हो चुके थे. हार्दिक की बैटिंग आने के कम ही चान्सेज़ लग रहे थे. इसके आगे की कहानी पंड्या ने सुनाई, “मुझे 46वें ओवर में कोच ने बोला ‘अगली बैटिंग तुम्हारी होगी. जाओ पैड-अप कर लो.’ मैं तुरंत तैयार होने गया. जैसे ही पैड्स पहने, मुझे बैटिंग करने जाना पड़ा क्यूंकि युवी पा आउट हो गए थे.”
पंड्या ने ये भी बताया कि बैटिंग पर जाते वक़्त उनके ऊपर काफी प्रेशर था. “मैं झूठ नहीं बोलूंगा. प्रेशर था मेरे ऊपर. लेकिन फिर भी अपने दिमाग में मैं इसे नॉर्मल गेम की तरह खेलना चाह रहा था क्यूंकि मैं कोई ज़बरदस्ती का प्रेशर अपने ऊपर डालना नहीं चाहता था.”
मैच के बाद कोहली ने भी हार्दिक की खूब तारीफ़ की. “हार्दिक की बैटिंग कमाल की थी. उसकी बैटिंग 10 में 10 थी.”
मैच में युवराज सिंह ने असली रंग जमाया था. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच मिला. युवराज ने 32 गेंद पर 53 रन बनाये. उनकी इनिंग्स ने कोहली को सेटल होकर खेलने का मौका दिया. इसके अलावा शुरुआत में रोहित शर्मा ने 91 और धवन ने 68 रन बनाये.