Whatsapp की ये ख़ास बात है कि वो अकसर अपने फ़ीचर्स अपडेट करता रहता है, जिससे लोगों की रुची इसमें बनी रहे.
Whatsapp अब एक और बेहतरीन फ़ीचर अपडेट करने जा रहा है. इस नए 'Recall' फ़ीचर में Whatsapp से भेजे गए मेसेज, GIFs, वीडियो या Text को आप चाहें तो पांच मिनट के अन्दर वापस ले सकते हैं.
मतलब अगर ग़लती से आपके Whatsapp से कोई मेसेज किसी को Send हो जाए, जिसे आप नहीं चाहते कि Receiver देखे, तो आप अपने फ़ोन से उसे वापस ले सकेंगे.
ये फ़ीचर Whatsapp बहुत जल्दी लॉन्च करने वाला है. इस फ़ीचर में किसी Status पर किए गए कमेंट भी डिलीट हो सकेंगे. Whatsapp फ़ीचर्स को टेस्ट करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार इस फ़ीचर को जल्द ही लॉन्च करने वाला है.
ये फ़ीचर Whatsapp के 2.17.30+ Version में आएगा.
अब बस ये इस्तेमाल करने से पहले ये दुआ कीजिएगा कि उस पांच मिनट में कोई वो मेसेज न पढ़े.
No comments:
Post a Comment