मुंबई (7 जून): एक बार फिर 'जाको राखे साईयां, मार सके ना कोई' कहावत सच हुई है। मामला मुंबई के कुर्ला से आया है, जहां पर भांडुप की रहने वाली प्रतीक्षा नातेकर चलती ट्रेन के नीच आने के बाद भी चमत्कारिक रूप से जिंदा हैं। 13 मई को कुर्ला स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हुई। सीसीटीवी फुटेज दिखाती है कि एक मालागाड़ी के इलेक्ट्रिक इंजन से टकराकर एक लड़की गिर जाती है।
टीनएजर मालगाड़ी से टकराकर पटरी के बीच गिर गई थी, जिससे उसकी जान बच गई। लड़की को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से ट्रीटमेंट के बाद उसे शाम को डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रतीक्षा एक प्लैटफॉर्म से दूसरे प्लैटफॉर्म जाने के लिए ट्रैक से गुजर रही थी, तभी उसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ गई। कान में ईयर-फोन लगाए होने के कारण प्रतीक्षा को मालगाड़ी की आवाज सुनाई नहीं दी।
प्रतीक्षा से जब पूछा गया कि यह घटना कैसे हुई तो उसने कहा, 'मैं ऑफिस जा रही थी। मैं ट्रैक क्रॉस कर रही थी जब मैंने देखा कि अचानक सामने से ट्रेन आ रही है। मैं चौंक गई, क्योंकि मैं नहीं जानती थी कि आगे क्या करना है। जब मैं जागी तो मैंने खुद को हॉस्पिटल में पाया।' प्रतीक्षा को होंठ, सिर और आंख में मामूली चोटें लगी हैं।