Friday

सेना में निकली बंपर वैकेंसी, अंबाला में 22 जून को होगी भर्ती




Ambala: देश की सेवा करने और सेना में भर्ती होने के लिए युवा क्या-क्या नहीं करते। हरियाणा के अंबाला में 22 जून से सेना की भर्ती हो रही है।
इस दौरान फर्जीवाड़े से बचने के लिये कड़े इंजताम किए गए हैं। सेना ने एक बयान में कहा है कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिये युवाओं के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
हाल ही में सेना में भर्ती होने के लिए हरियाणा में बीस युवाओं ने जहां फर्जी सर्टिफिकेट दिए थे, जिसके बाद सेना ने आधार कार्ड अनिवार्य करने का फैसला किया है। सेना में भर्ती होने के लिए फर्जीवाड़ा, जाली दस्तावेज़ों और अपने धर्म तक को बदल डालने वाली लिस्ट में अब तक अंबाला में 27 युवाओं पर मामला दर्ज किया जा चुका है। अंबाला पुलिस बाकी बचे लोगों पर भी एफ.आई.आर दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।  
सेना भर्ती बोर्ड अंबाला छावनी के डायरेक्टर कर्नल विक्रम सिंह की मानें तो इस बार अंबाला में 22 जून से शुरू होने वाली आर्मी भर्ती रेली में ऐसे फर्जीवाड़ों को रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाए जाएंगे। भर्ती में आए युवाओं की सुविधा और गर्मी को ध्यान रखते हुए और भी कई मापदंड अपनाए जाएंगे। डायरेक्टर आर्मी भर्ती अंबाला छावनी ने बताया की इस बार 22 जून से होने वाली ये आर्मी रैली अंबाला के मुलाना में स्थित मुलाना यूनिवर्सिटी में होगी।  

गर्मी को देखते हुए सुबह 2 बजे ही रैली स्थल के गेट खोल दिए जाएंगे और सुबह 5 बजे गेट बंद कर दिए जाएंगे। इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि अगले दिन होने वाला मेडिकल एग्जाम भी उसी दिन हो जाए और बच्चे अपने घर जा सकें। आर्मी भर्ती रेली में ख़ास बात यह रहेगी कि सभी युवाओं का आधार कार्ड देखा जाएगा ताकि भर्ती में आए युवाओं की असली पहचान हो सके। फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के लिए बिना आधार कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को इस बार प्रवेश नहीं देने का भी फैसला लिया गया है।  

No comments:

Post a Comment