NEW DELHI: SCO समिट में भारत और चीन के बीच बातचीत में मिठास नजर आई है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि उन्होंने फिल्म फिल्म दंगल देखी और फिल्म उन्हें काफी पसंद आई है।
5 मई को चीन में रिलीज हुई दंगल ने चीनी फिल्म इंडस्ट्री के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म ने अब तक 1,100 करोड़ कमाए हैं। यह फिल्म चीन में 1 बिलियन युआन (147 मिलियन अमेरिकी डॉलर) कमाने वाली 33वीं फिल्म बन गई है। हालांकि चीन में अब भी 7,000 से ज्यादा स्क्रीन पर इसका प्रदर्शन हो रहा है।
शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि दंगल फिल्म चीन में अच्छा कर रही है और उन्होंने खुद यह फिल्म देखी है। विदेश सचिव एस जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन के इतर दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद यह जानकारी दी। भारत और पाकिस्तान को शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन की पूर्ण सदस्यता मिली। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच 'वन बेल्ट वन रोड' को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई।
दूसरी ओर दंगल चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गैर हॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म अभिनेता आमिर खान ने हाल ही में कहा था कि उन्हें उम्मीद थी कि फिल्म चीन में पसंद की जाएगी, लेकिन इतनी बड़ी सफलता की उम्मीद नहीं थी। खान ने कहा, 'मैं हमेशा से मानता था कि क्रिएटिव चीजों के लिए भाषा कोई बाध्यता नहीं होती और चीन में दंगल की सफलता ने यह साबित कर दिया है।'
No comments:
Post a Comment