ब्रिटेन में पिछले दिनों दो बड़ी आतंकी वारदातों के बाद एक महिला पत्रकार को मुस्लिम विरोधी ट्वीट के कारण नौकरी से निकाल दिया गया।
दरअसल, ब्रेटबर्ट नाम की मीडिया कंपनी पर आरोप लगा है कि उसने अपने एक न्यूज एडिटर को मुस्लिम विरोधी ट्वीट करने पर नौकरी से निकाल दिया है। कैटी मैकहुग नाम की पत्रकार ने कहा कि उन्होंने लंदन आतंकी हमले के बाद ट्वीट किया था। इसके बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।
मैकहुग का कहना है कि उसे शनिवार को किए गए कुछ ट्वीट की वजह से नौकरी से निकाला गया है। शनिवार शाम को मैकहुग ने ट्वीट किया था, ‘अगर यूके में मुस्लिम नहीं रहते तो वहां किसी तरह का कोई खतरनाक आतंकी हमला नहीं होता।’
साल 2015 से वेबसाइट के लिए हजारों लेख लिखने वाले मैकहुग पहले द डेली कॉलर मीडिया संस्था के साथ काम करती थीं। पत्रकार ने टि्वटर पर लिखा है, ‘ब्रेटबर्ट न्यूज ने मुझे इस्लाम और मुस्लिम इमिग्रेशन के बारे में सच्चाई बताने पर नौकरी से निकाल दिया।’ मैकहुग ने अपने टि्वटर पर लिखा है, ‘मेरा साथ दें और मुझे डोनेशन दें ताकि मैं अपने मेडिकल बिल भर सकूं और दोबारा से नौकरी पा सकूं। इसके साथ ही सच्चाई बताते रहें।’
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल यह दूसरी घटना है कि ब्रेटबर्ट न्यूज के कर्मचारी ने विवादित टिप्पणी के बाद नौकरी छोड़ दी है। फरवरी महीने में ब्रेटबर्ट न्यूज के स्टार मिलो इयानोपोउलोस ने बाल यौन शोषण पर टिप्पणी की थी। इसके बाद उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।
बता दें, लंदन में शनिवार को आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में करीब 7 लागों की मौत हो गई थी और कई दर्जनों घायल हो गए थे, जिनमें से कईयों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अभी तक इस हमले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं बाकी हमलावरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
No comments:
Post a Comment