Thursday

Paytm के Founder ने ख़रीदा VVIP ज़ोन लुटियन्स दिल्ली में 82 करोड़ का प्लॉट


नोटबंदी के बाद से ही Paytm की चांदी हो गई थी. अब तो इस बात का सुबूत भी मिल गया है. Paytm के फ़ाउंडर, विजय शेखर शर्मा, लुटियन्स दिल्ली में 82 करोड़ का रिहायशी प्रॉपर्टी ख़रीद रहे हैं.
विजय शेखर ने MoU को नए बंगले की एडवांस रकम भी चुका दी है. Lutyen's Zone में लगभग 6,000 Sq. फ़ीट के मालिक बनने जा रहे हैं विजय शेखर. गौरतलब है कि विजय शेखर देश के दूसरे सबसे बड़े ऑनलाइन कारोबार के मालिक हैं.

विमुद्रीकरण के बाद ही Paytm ऐप के यूज़र्स की संख्या बढ़ गई थी. Paytm को नोटबंदी का सबसे ज़्यादा फ़ायदा हुआ था. लुटियन्स दिल्ली के इस प्लॉट पर विजय शेखर एक आलीशान बंगला बनवाने की प्लैनिंग कर रहे हैं.
लुटियन्स दिल्ली VVIP ज़ोन है, जहां पर बड़े-बड़े राजनेताओं के बंगले हैं. विजय शेखर की लुटियन्स ज़ोन में ऐन्ट्री का मतलब है ऑनलाइन बिज़नेस के करोड़पतियों की एक हाई-फाई ज़ोन में ऐन्ट्री. इस ज़ोन में 1000 बंगले हैं.
Source: TOI