जो गरीबी की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाते...
फतेहपुर.उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। जिसमें दोनों की कक्षाओं में फतेहपुर की छात्राओं ने जिले का नाम रोशन किया है। 10वीं में तेजस्वी देवी शहर के राधानगर इलाके के जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज की पढ़ने वाली छात्रा ने 95.83 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में नाम रोशन किया है।
वहीं 12वीं में सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियंशी तिवारी ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी और जिले का नाम रोशन कर दिया। वहीं 10वीं में टॉप करने वाली छात्रा ने बताया कि वो टीचर बनना चाहती है।
जिससे आगे चलकर उस बच्चों को पढ़ा सके जो गरीबी की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाते। जबकि इंटर में विज्ञान वर्ग से टॉप करने वाली छात्रा प्रियंशी तिवारी ने बताया कि वो आगे चलकर सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है और समाज के लिए कुछ करना चाहती है।
दोनो ही छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुओं को दिया। वहीं छात्राओं की सफलता से विद्यलयों में जश्न का माहौल बना हुआ है। वहीं माता-पिता के चेहरे खिल गये हैं। वहीं तेजस्वी के पिता को थोड़ी देर बाद पती चला कि उनकी बेटी ने प्रदेश में टॉप किया है।
No comments:
Post a Comment