सऊदी अरब समेत कई देशों की ओर कतर पर प्रतिबंध लगाने के बाद इससे नुकसान का असर भारत पर भी दिखने लगा है। कतर से कूटनीतिक और राजनयिक रिश्ते खत्म होने के चलते भारत से जाने वाली फ्लाइट्स को अपना रूट बदल कर राजधानी दोहा पहुंचना पड़ रहा है।
भारतीय फ्लाइट्स को पाकिस्तान और ईरान के रास्ते कतर पहुंचने की जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इसके पीछे कारण है कि यूएई से होकर फ्लाइट्स को जाने की इजाजत नहीं है, इसलिए उन्हें घूम कर जाना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस, जेट एयरवेज और इंडिगो को इससे काफी नुकसान हो रहा है। पिछले साल करीब 26 लाख यात्रियों ने भारत से कतर सफर किया था। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यात्रियों और कंपनियों को किस कदर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
एयर इंडिया की सीईओ श्याम सुंदर ने कहा कि दोहा जाने वाली फ्लाइट्स को कई घंटे फालतू सफर कर रही है, इससे पैसों और सर्विस दोनों पर फर्क आ रहा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की दोहा से मुंबई फ्लाइट साढ़े तीन घंटे का समय लेती है, लेकिन अब इससे ज्यादा का समय लग रहा है।