इंटर के रिजल्ट में फतेहपुर की बेटियों का जलवा, टॉप-10 में 6 छात्राएं
Fatehpur: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2017 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में 81.18 और इंटरमीडिएट में 82.62 फीसदी हुए हैं।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2017 के रिजल्ट में यूपी के फतेहपुर जिले का बोलबाला रहा। दोनों परीक्षाओं में फतेहपुर जिले की बालिकाओं ने ही बाजी मारी है। जय मां एसजीएम इंटर कालेज राधा नगर कालेज की तेजस्वी सिंह ने हाईस्कूल और एसबीएम इंटर कालेज रघुवंशपुरम की प्रियांशी तिवारी ने इंटर में टॉप किया है। तेजस्वी को 95.83 प्रतिशत (575/600) और प्रियांशी को 96.20 प्रतिशत (481/500) अंक मिले हैं। यूपी बोर्ड मुख्यालय पर सभापति अमरनाथ वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर चार परीक्षार्थी आये हैं।
इनमें लखनऊ पब्लिक स्कूल एचएसएस माधौगंज हरदोई के क्षितिज सिंह, इसी कालेज के नवनीत कुमार दिवाकर, पायनियर मांटेसरी इंटर कालेज लखपेड़ागढ़ बाराबंकी की प्रगति सिंह व प्रतिभा एसएन इंटर कालेज नरैनी बाराबंकी की अमीना खातून सभी को 95.33 फीसद (572/600) अंक हासिल हुए हैं। तीसरे स्थान पर दो परीक्षार्थी लखनऊ पब्लिक स्कूल एचएसएस माधौगंज हरदोई का रवि पटेल और श्रीसाईं इंटर कालेज जैदपुर बाराबंकी की प्रियांशु वर्मा को 95.17 फीसदी (571/600) अंक मिले हैं।
इंटर में दूसरे स्थान पर तीन परीक्षार्थी एनएसएवीएमयूएमवी राजपुर कानपुर देहात की भावना, एसबीएमआइसी रघुवंशपुरम फतेहपुर की सोनम सिंह व जय मां एसजीएम इंटर कालेज राधा नगर फतेहपुर की विजय लक्ष्मी सिंह हैं। इन सभी को 95.80 फीसदी (479/500) अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर दो छात्राएं श्रीमती रामा ए गल्र्स इंटर कालेज देवीगंज फतेहपुर की प्रियंका द्विवेदी, जय मां एसजीएम इंटर कालेज राधा नगर फतेहपुर की अनुराधा पांडेय को 95.40 फीसद (477/500) अंक हासिल हुए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा और सचिव शैल यादव ने बताया कि हाईस्कूल में कुल 32 लाख 28 हजार 113 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 29 लाख 98 हजार 492 शामिल हुए थे। इनमें 24 लाख 34 हजार 242 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार इंटर में 24 लाख 74 हजार 784 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 25 लाख 22 हजार 017 शामिल हुए।
हाईस्कूल के टॉप 5 स्टूडेंट्स
1. तेजस्वी देवी- 95.83 फतेहपुर
2. क्षितिज सिंह- 95.33 हरदोई
3. नवनीत कुमार दिवाकर- 95.33 हरदोई
4. प्रगति सिंह- 95.33 बाराबंकी
5. अमीना खातून- 95.33 बाराबंकी
इंटरमीडिएट के टॉप 5 स्टूडेंट्स
1. प्रियांशी तिवारी- 96.20 फतेहपुर
2. भावना- 95.80 कानपुर देहात
3. सोनम सिंह- 95.80 फतेहपुर
4. विजय लक्ष्मी सिंह- 95.80 फतेहपुर
5. प्रियंका दिवेदी- 95.40 फतेहपुर
No comments:
Post a Comment