Wednesday

आंख में मौत को समाए बैठा है ये बच्चा, इसके पीछे का सच्च जान उड़ेगे होश



पाकिस्तान के रहने वाले 7 साल के इस बच्चे की एक आंख इतनी बड़ी हैं कि उसका आधा चेहरा ढक चुका है। देखने पर ऐसा लगता है कि उसकी आंख बाहर की तरफ निकल आई हैं। उस बच्चे को देखने के लिए हिम्मत चाहिए। 
7 साल के इस बच्चे का नाम अली हसन है। उसकी आंख का आकार इतना बड़ा हो चुका है कि उसे देखने में भी दिक्कत आती है। दरअसल उसकी आंख में ट्यूमर है, बचपन में पता नहीं चल पाया लेकिन 7 साल की उम्र तक ये ट्यूमर बड़ा हो गया है। पाकिस्तान के एक छोटे से गांव का रहना वाला अली मोहम्मद मनशा का बेटा है। जिसे 4 साल की उम्र से ही ट्यूमर की बीमारी ने पकड़ लिया था। 
धीरे धीरे इस ट्यूमर ने बड़ा आकार लेकर उसके चेहरे को पूरी तरह से ढक लिया। चेहरे का आधा हिस्सा ट्यूमर से ढका हुआ है, इलाज के मजबूर ये बच्चा रो भी नहीं पाता है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी आंखों में रेटिनोब्लास्टोमा नाम की एक बीमारी ने घर बना लिया है जिसे इतनी आसानी से दूर भी नहीं किया जा सकता है। फिलहाल उसके इलाज का इंतजाम किया जा रहा है।