- ईरान के उत्तरी इलाके में एक कोयला खदान में विस्फोट होने से कम से कम 21 मजदूरों की मौत हो गर्इ और कई घायल हो गए।
अंकारा।
ईरान के उत्तरी इलाके में एक कोयला खदान में विस्फोट होने से कम से कम 21 मजदूरों की मौत हो गर्इ और कई घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
गोल्सतेन प्रांत के एक क्षेत्रीय अधिकारी ने संवाद समिति तस्नीम को बताया कि कल यहां जेमेस्टेनयुर्ट कोयला खदान में विस्फोट हो गया जिसके बाद खदान से 21 मजदूरों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। घटना में कम से कम 69 मजदूर घायल हुए हैं।
वहीं ईरानी मीडिया के अनुसार, घायलों में से 30 से ज्यादा मजदूरों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है। इससे पहले एक संवाद समिति फार्स ने बताया कि गैस से भरे दो किलोमीटर लंबे सुरंग में मजदूर फंस गए थे, जिस वजह से बचाव अभियान में दिक्कतें आयी। खदान में 500 कर्मचारी काम करते हैं और यह घटना पाली बदलने के दौरान हुर्इ।
इरान की सरकारी संवाद समिति इरना ने बताया कि राष्ट्रपति हसन रूहानी ने श्रम एवं कल्याण मंत्री को राहत और बचाव अभियान का जायजा लेने और घायलों का इलाज करवाने के लिये खदान के पास भेजा है।
loading...
No comments:
Post a Comment