Friday

नशे में बिहार के 'चूहे', थाने में घुसकर पी गए शराब

नशे में बिहार के 'चूहे', थाने में घुसकर पी गए शराब
पटना. बिहार के चूहों को शराब की लत लग गई है। नशे के लिए चूहे थाने में घुसकर शराब पी रहे हैं। मालखानों से गायब हो रहे शराब के लिए पुलिस चूहों को जिम्मेदार बता रही है। पुलिस का कहना है कि जब्त किए गए शराब के अधिकतर बोतलें मालखाने तक पहुंचने से पहले ही टूट गईं और उनमें रखी शराब नष्ट हो गईं। जो बोतलें मालखाने तक सही सलामत पहुंच गई उन्हें चूहों ने पी लिया। पुलिस के जवानों का होगा ब्रेथ एनलाइजिंग टेस्ट...


.



थानों के मालखानों से गायब हो रही शराब की बोतलों का अब राज्य पुलिस मुख्यालय हिसाब लेगा। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने अपने जिले के सभी थानों में तैनात पुलिस ऑफिसर व कर्मियों का ब्रेथ एनलाइजिंग टेस्ट कराने का फैसला लिया है। पुलिस ऑफिसर को शक है कि कहीं थानों के मालखाने में रखी शराब पुलिस वाले तो नहीं गटक रहे हैं।
थानों के मालखानों में जब्त कर रखी गई शराब का ऑडिट होगा। जब्त शराब की सुरक्षा न कर पाने वाले थानेदारों और मालखानों के प्रभारी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।
पुलिस ने जब्त की है 9.15 लाख लीटर शराब
पिछले 13 महीनों के दौरान पुलिस ने 9.15 लाख लीटर शराब जब्त की है। इनमें तीन लाख, 10 हजार, 492 लीटर देसी तथा पांच लाख, 67 हजार, 857 लीटर विदेशी शराब शामिल हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर शराब या तो नष्ट चुकी है या फिर उसे मालखानों के चूहे हजम कर गए हैं।
शराबी चूहों को पकड़े सरकार: प्रेम कुमार
थाने से गायब हो रहे शराब के मामले में बीजेपी ने राज्य पुलिस पर चुटकी ली है। विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने शुक्रवार का कहा कि सरकार को शराबी चूहों पर कार्रवाई करनी चाहिए। यह देखना चाहिए कि वे कौन से चूहे हैं जो शराब के शौकीन हो गए हैं।


.



No comments:

Post a Comment