लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा कि चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति मे भी आरक्षण होना चाहिए. युगों-युगों से वहां सिर्फ एक वर्ण और एक ही जात का आरक्षण क्यों है. सोचिए?
इसके बाद यूजर्स उनके समर्थन और विरोध में ट्वीट और रिट्वीट किया.
लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में आरोपी हैं और उनपर परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगता है.
लालू के इस ट्वीट पर यूजर्स ने इन्हीं से जुड़ी बातों को लेकर उनपर निशाना साधा.
एक यूजर ने लिखा कि आपके घर में भी आरक्षण होना चाहिए काहें से कि कई वर्षों से वहां भी केवल एक्कै आदमी, एक्कै वर्ण अउर एक्कै जाति का आधिपत्य है. समझ रहें हैं ना.
एक यूजर ने लिखा कि आपकी अरबों की संपत्ति में भी आरक्षण होना चाहिए, क्योंकि कमाया तो आपने गरीब और बेजुबानों को लूट के ही है, तो फिर क्यों आपके ही बच्चे मौज ले. सोचो!
एक यूजर ने लिखा कि पहले चारा खाना बंद कीजिए फिर आरक्षण मांगिए.
एक अन्य यूजर ने तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री और तेजप्रताप को मंत्री बनाए जाने पर तंज कसते हुए लिखा कि आप अपनी बेनामी संपत्ति कंपनी के मालिक भी आरक्षण के द्वारा चुनें. आप बिहार के उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद पर आरक्षण क्यों न लागू कर रहे..?
loading...
No comments:
Post a Comment