Thursday

लालू ने ट्वीट कर मांगा शंकराचार्य के पद पर आरक्षण, यूजर्स ने कुछ ऐसे दिया जबाब!

लालू ने ट्वीट कर मांगा शंकराचार्य के पद पर आरक्षण, यूजर्स ने कुछ ऐसे दिया जबाब!

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा कि चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति मे भी आरक्षण होना चाहिए. युगों-युगों से वहां सिर्फ एक वर्ण और एक ही जात का आरक्षण क्यों है. सोचिए?
चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति मे भी आरक्षण होना चाहिए।युगो-युगों से वहाँ सिर्फ़ एक वर्ण और एक ही जात का आरक्षण क्यों है।सोचिए?
इसके बाद यूजर्स उनके समर्थन और विरोध में ट्वीट और रिट्वीट किया.
लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में आरोपी हैं और उनपर परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगता है.
लालू के इस ट्वीट पर यूजर्स ने इन्हीं से जुड़ी बातों को लेकर उनपर निशाना साधा.
एक यूजर ने लिखा कि आपके घर में भी आरक्षण होना चाहिए काहें से कि कई वर्षों से वहां भी केवल एक्कै आदमी, एक्कै वर्ण अउर एक्कै जाति का आधिपत्य है. समझ रहें हैं ना.
चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति मे भी आरक्षण होना चाहिए।युगो-युगों से वहाँ सिर्फ़ एक वर्ण और एक ही जात का आरक्षण क्यों है।सोचिए?
@laluprasadrjd आपके घर में भी आरक्षण होना चाहिए काहें से कि कई वर्षों से वहाँ भी केवल एक्कै आदमी, एक्कै वर्ण अउर एक्कै जाति का आधिपत्य है.समझ रहें हैं ना
एक यूजर ने लिखा कि आपकी अरबों की संपत्ति में भी आरक्षण होना चाहिए, क्योंकि कमाया तो आपने गरीब और बेजुबानों को लूट के ही है, तो फिर क्यों आपके ही बच्चे मौज ले. सोचो!
चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति मे भी आरक्षण होना चाहिए।युगो-युगों से वहाँ सिर्फ़ एक वर्ण और एक ही जात का आरक्षण क्यों है।सोचिए?
@laluprasadrjd आपकी अरबो की संम्पती मे भी आरक्षण होना चाहिए,क्योकि कमाया तो आपने गरीब और बेजुबानो को लूट के ही है,तो फिर क्यो आपके ही बच्चे मौज ले।सोचो!😊
एक यूजर ने लिखा कि पहले चारा खाना बंद कीजिए फिर आरक्षण मांगिए.
चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति मे भी आरक्षण होना चाहिए।युगो-युगों से वहाँ सिर्फ़ एक वर्ण और एक ही जात का आरक्षण क्यों है।सोचिए?
@laluprasadrjd @MAkhan360 पहले चारा खाना बन्द कीजिये फिर आरक्षण मांगिये।
एक अन्य यूजर ने तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री और तेजप्रताप को मंत्री बनाए जाने पर तंज कसते हुए लिखा कि आप अपनी बेनामी संपत्ति कंपनी के मालिक भी आरक्षण के द्वारा चुनें. आप बिहार के उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद पर आरक्षण क्यों न लागू कर रहे..?

चारों पीठ में शंकराचार्य की नियुक्ति मे भी आरक्षण होना चाहिए।युगो-युगों से वहाँ सिर्फ़ एक वर्ण और एक ही जात का आरक्षण क्यों है।सोचिए?
@laluprasadrjd आप अपनी बेनामी संपत्ति कंपनी के मालिक भी आरक्षण के द्वारा चुनें.
आप बिहार के उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद पर आरक्षण क्यों न लागू कर रहे..?



.



loading...

No comments:

Post a Comment